Honeymoon Couple Missing Sikkim: राजा-सोनम के बाद एक और कपल लापता, हनीमुन पर गए थे सिक्किम
उत्तर प्रदेश से हनीमुन पर गए एक कपल के लापता होने का मामला सामने आया है। जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इससे पहले इंदौर का कपल

Honeymoon Couple Missing Sikkim: प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश से हनीमुन पर गए एक और कपल के लापता होने का मामला सामने आया है। जो अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, इससे पहले इंदौर का कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी हनीमुन पर मेघालय के शिलांग गए थे। पहले खबर थी कि दोनों लापता हो गए हैं, इसके बाद फिर राजा की हत्या होने की खबर सामने आई, राजा की पत्नी ने ही उसे प्रेमी के लिए मौत के घाट उतार दिया। इस मामले की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला प्रतापगढ़ से सामने आया है। जहां से हनीमुन पर सिक्किम गया कपल लापता हो गया है।
खाई में जा गिरी कार
जानकारी के मुताबिक, सांगीपुर सहाटीकर गांव के रहने वाले कौशलेंद्र की शादी 5 मई को अंकिता से हुई थी। शादी के बाद दोनों 26 मई को हनीमून मनाने के लिए सिक्किम गए थे। 29 मई को सिक्किम में भारी बारिश के बीच 11 पर्यटकों से भरी कार खाई में जा गिरी, जिसमें दोनों कपल भी सवार थे, इस घटना के बाद से दोनों तापता है। अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बताया ये भी जा रहा है कि बेटा-बहू की तलाश में दोनों के परिजन 31 मई को सिक्किम गए थे। खोजबीन के बाद भी उन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला, इस बीच तनाव के कारण कौशलेंद्र के पिता की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन उन्हें लेकर वापस प्रतापगढ़ लौट आए। कौशलेंद्र के पिता और अन्य परिजनों ने बताया कि सिक्किम में भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। इधर इस मामले में सिक्किम के राज्यपाल ने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।