Hardoi Road Accident: भीषण सड़क हादसा, डीसीएम और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की गई जान, 4 की हालत गंभीर...
Hardoi Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया. बुधवार सुबह एक डीसीएम और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए.
Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हो गया. बुधवार सुबह एक डीसीएम और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक़, बिलग्राम थाना क्षेत्र की है. हादसा कटरा बिल्हौर हाईवे पर रोशनपुर गांव के पास हुआ है. बुधवार सुबह एक ऑटो में 14 लोग सवार होकर जा रहे थे. जिसमे महिला और बच्चे भी शामिल थे. तभी रोशनपुर गांव के पास ऑटो सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी.
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार 14 लोगों में 10 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज जारी है.
हादसे के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है हादसे के वक्त डीसीएम काफी तेज रफ्तार में था. इस बीच मोटरसाइकिल को बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और ऑटो को टक्कर मार दी. डीसीएम के कब्जे में ले लिया गया है.
मुझायमंत्री योगीनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.