Begin typing your search above and press return to search.

Hamirpur Murder Case: बहन के प्यार में पागल था भाई! चाचा ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा! मारा चाकू, परिवारवालों ने पीट-पीटकर मार डाला; सदमे में बहन ने काट लिया गला

Hamirpur Murder Case: मीरपुर के मौदहा में प्रेम प्रसंग के विवाद में प्रेमी ने ने प्रेमिका के चाचा पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद परिवार ने उसे पीटकर मार डाला। प्रेमिका ने भी आत्महत्या का प्रयास किया।

Hamirpur Murder Case: बहन के प्यार में पागल था भाई! चाचा ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा! मारा चाकू, परिवारवालों ने पीट-पीटकर मार डाला; सदमे में बहन ने काट लिया गला
X
By Ragib Asim

Hamirpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार शाम मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने लड़की के चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में लड़की के परिवार ने युवक को लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमी की मौत की खबर सुनकर युवती ने भी खुद का गला और कलाई ब्लेड से काट ली।

घटना शाम करीब चार बजे हुई जब युवती का चाचा घर आया और उसने अपनी भतीजी को प्रेमी के साथ देख लिया। विरोध करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और प्रेमी ने अचानक चाकू से चाचा के पेट और जांघ पर वार कर दिया। घायल चाचा जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर घर के दूसरे सदस्य पहुंच गए और सभी ने मिलकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस जब तक पहुंची, तब तक युवक की सांसें थम चुकी थीं।

प्रेमी की मौत, प्रेमिका ने काटा गला

प्रेमी की मौत की खबर मिलते ही युवती बाथरूम में गई और ब्लेड से अपनी गर्दन और बाएं हाथ की कलाई रेत ली। परिजन उसे तत्काल मौदहा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया है। घायल चाचा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

रिश्ते में थे चचेरे भाई-बहन

एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने मीडिया को बताया कि मृतक बांदा जिले का रहने वाला था और एक पैर से दिव्यांग था। दोनों प्रेमी और प्रेमिका रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे। छह महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बरामद कर युवती को परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी थी जो दो नवंबर को होनी थी।

पुलिस कार्रवाई

घटना के बाद मृत युवक के पिता की तहरीर पर युवती के पिता, तीन चाचा और दादा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपित चाचाओं को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है। एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा कि यह घटना प्रेम संबंधों में उपजे व्यक्तिगत तनाव और पारिवारिक विरोध की वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story