Begin typing your search above and press return to search.

Gwalior news: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में आग, घायल मरीज की मौत, जानिए पूरा मामला

Gwalior news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) स्थित जयरोग्य अस्पताल (Jayrogya Hospital) ट्रामा सेंटर (Trauma Center) के आईसीयू में आग (Fire) लग गई.

Gwalior news: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ICU में आग, घायल मरीज की मौत, जानिए पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Gwalior news: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) स्थित जयरोग्य अस्पताल (Jayrogya Hospital) ट्रामा सेंटर (Trauma Center) के आईसीयू में आग (Fire) लग गई. घटना के बाद तुरंत बाद स्टाफ आग पर काबू पाया और आनन फानन में भर्ती मरीजों को अन्य कमरे में शिफ्ट किया. हालांकि इस दौरान दम घुटने की वजह से एक की मौत हो गई.

बता दें आज मंगलवार सुबह 7 बजे आईसीयू में एससी का कम्प्रेशर पाइप फटने की वजह से आगजनी की घटना घटित हुई. आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी. शिवपुरी निवासी मरीज आजाद खान आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट थे, जबकि 9 अन्य मरीजों को न्यूरोलॉजी के चलते आईसूयी में शिफ्ट किया गया.

आगजनी की घटना घटित होते ही स्टाफ अलर्ट हुआ और फायर एस्टिंग्विश से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था, जिससे पूरे आईसीयू में धुआं भर गया. घटना के तुरंत बाद सभी मरीजों को अन्य कमरे में शिफ्ट यिका गया.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story