Greater Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड, पत्नी से विवाद के बाद साली को मारा चाकू, फिर 16वीं मंजिल से लगा दी छलांग
Software Engineer Ne kiya Suicide: ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी से विवाद के बाद साली को चाकू मार दिया और फिर 16वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

Software Engineer Ne kiya Suicide: ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया। उसने पत्नी से विवाद के बाद साली को चाकू मारा और फिर 16वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है।यह पूरा मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिंन्हा के रूप में की गई है, जो कि अपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी गुलशन राठौर के साथ पैरामाउंट सोसाइटी में टॉवर नंबर सी की 16वीं फ्लोर पर रहता था। पत्नी से विवाद के बाद जब उसकी साली बीच-बचाव करने आई, तो उसने उसको चाकू मार दिया और फिर खुद 16वीं फ्लोर से कूद गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी से विवाद के बाद साली को मारा चाकू
इस घटना के संबंध में शत्रुघ्न की पत्नी गुलशन का कहना है कि उसके पति 6 महीने से बेरोजगार थे, जिसके चलते वे तनाव में थे। इसी के चलते उसे शराब पीने की लत लग गई थी। मंगलवार शाम को उसने शराब के नशे में उससे विवाद किया और मारपीट भी की। वहीं जब शत्रुघ्न की साली बीच-बचाव करने आई, तो उसने उसको चाकू मार दिया। इस चाकू बाजी में वह घायल हो गई।
बालकनी में जाकर 16वीं मंजिल से लगाई छलांग
इस घटना के बाद शत्रुघ्न ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया और बालकनी में जाकर 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
