Crime News: 3 पुलिस वालों ने महिला सिपाही से की थी छेड़खानी, बलरामपुर में एफआईआर दर्ज, तीनों निलंबित, विभागीय जांच शुरू
Crime News: गोरखपुर ज़ोन में होली के दिन महिला कॉन्स्टेबल को जबरन रंग लगाने के आरोपों की पुष्टि के बाद तीन सिपाही निलंबित। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू, आगे बर्खास्तगी की कार्रवाई भी संभव।

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर ज़ोन में महिला सुरक्षा को लेकर सख़्ती अब सीधे विभाग के भीतर भी दिख रही है। बलरामपुर थाने में तैनात तीन सिपाहियों पर अपनी महिला सहकर्मी को उसकी अनुमति के बिना जबरन रंग लगाने के गंभीर आरोपों की पुष्टि होने के बाद एडीजी जोन के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी बलरामपुर ने तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। अब तीनों पर स्थाई बर्खास्तगी की कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
घटना होली के दिन हुई थी
यह मामला 15 मार्च 2025 का है, जब होली के अवसर पर थाने में तैनात आरक्षी अमित कुमार, पन्नेलाल और शैलेंद्र कुमार पर आरोप लगा कि उन्होंने एक महिला कॉन्स्टेबल को जबरन रंग लगा दिया। महिला ने तत्काल इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। महिला सुरक्षा को लेकर विभाग की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के चलते उसी समय जांच के आदेश दे दिए गए थे।
जांच रिपोर्ट नवंबर में सौंपी गई
नवंबर 2025 में जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन को सौंपी गई। रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि के बाद एडीजी ने एसपी बलरामपुर को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद तीनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया और एक तीन-सदस्यीय विभागीय जांच कमेटी गठित की गई।
विभाग में ऐसी हरकत और भी गंभीर
एडीजी मुथा अशोक जैन ने मीडिया से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि विभाग के भीतर ही ऐसी घटनाएं होती हैं, तो यह और भी गंभीर है और इसके लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सभी एसपी, एसएसपी और थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी और नियमों का पालन सख़्ती से कराया जाए।
