Begin typing your search above and press return to search.

Google Map Wrong Direction: गूगल मैप ने दिया धोखा: फ्लाईओवर से लटकी कार, बीच मझधार फंसी लोगों की जान

गूगल मैप (Google Map) के बताए रास्ते पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई, जिससे कार सवारों की जान पर बन आई।

गूगल मैप ने दिया धोखा: फ्लाईओवर से लटकी कार, बीच मझधार फंसी लोगों की जान
X
By Chitrsen Sahu

Google Map Wrong Direction: महाराजगंज: गूगल मैप (Google Map) के भरोसे गाड़ी चलाना एक शख्स को इतना भारी पड़ जाएगा, उसने यह कभी नहीं सोचा था। दरअसल, गूगल मैप (Google Map) के बताए रास्ते पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई, जिससे कार सवारों की जान पर बन आई।

पढ़िए पूरा मामला

यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र का है। जहां गूगल मैप के निर्देशों पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई। हादसा रविवार देर शाम गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैया फरेंदा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले।

क्रेन की ली गई मदद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार गूगल मैप द्वारा सुझाए गए रास्ते पर चलती हुई सीधा उस अधूरे फ्लाईओवर पर पहुंच गई, जहां आगे का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। फ्लाईओवर के अंत में जब सड़क समाप्त हुई, तब तक कार काफी आगे बढ़ चुकी थी, जिससे वह नीचे की ओर लटक गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की मदद से क्रेन बुलाकर कार को नीचे उतारा गया। कार को बिना किसी बड़े नुकसान के सुरक्षित निकाल लिया गया।

आंख मूंदकर भरोसा खतरनाक

इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि निर्माणाधीन स्थल पर कोई स्पष्ट चेतावनी बोर्ड या डायवर्जन का संकेत नहीं था, जिससे वाहन चालक भ्रमित हो सकते हैं। लोगों ने मांग की कि निर्माण स्थलों पर उचित संकेतक लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीक पर निर्भरता अच्छी है, लेकिन आंख मूंदकर गूगल मैप के निर्देशों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, खासकर रात के समय या अपरिचित इलाकों में यात्रा करते समय।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story