Google Map Wrong Direction: गूगल मैप ने दिया धोखा: फ्लाईओवर से लटकी कार, बीच मझधार फंसी लोगों की जान
गूगल मैप (Google Map) के बताए रास्ते पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई, जिससे कार सवारों की जान पर बन आई।

Google Map Wrong Direction: महाराजगंज: गूगल मैप (Google Map) के भरोसे गाड़ी चलाना एक शख्स को इतना भारी पड़ जाएगा, उसने यह कभी नहीं सोचा था। दरअसल, गूगल मैप (Google Map) के बताए रास्ते पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई, जिससे कार सवारों की जान पर बन आई।
पढ़िए पूरा मामला
यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र का है। जहां गूगल मैप के निर्देशों पर चलते हुए एक कार अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और नीचे की ओर लटक गई। हादसा रविवार देर शाम गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैया फरेंदा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले।
क्रेन की ली गई मदद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार कार गूगल मैप द्वारा सुझाए गए रास्ते पर चलती हुई सीधा उस अधूरे फ्लाईओवर पर पहुंच गई, जहां आगे का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। फ्लाईओवर के अंत में जब सड़क समाप्त हुई, तब तक कार काफी आगे बढ़ चुकी थी, जिससे वह नीचे की ओर लटक गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की मदद से क्रेन बुलाकर कार को नीचे उतारा गया। कार को बिना किसी बड़े नुकसान के सुरक्षित निकाल लिया गया।
आंख मूंदकर भरोसा खतरनाक
इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि निर्माणाधीन स्थल पर कोई स्पष्ट चेतावनी बोर्ड या डायवर्जन का संकेत नहीं था, जिससे वाहन चालक भ्रमित हो सकते हैं। लोगों ने मांग की कि निर्माण स्थलों पर उचित संकेतक लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीक पर निर्भरता अच्छी है, लेकिन आंख मूंदकर गूगल मैप के निर्देशों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, खासकर रात के समय या अपरिचित इलाकों में यात्रा करते समय।