Gonda Crime News: भाई ने मां के साथ मिलकर किया बहन का कत्ल... हाथ पैर बांधकर गाड़ी के डिक्की में डाला, फिर गला घोंटकर चढ़ा दी कार
Gonda Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती को एक युवक से बात करना भारी पड़ गया. उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. और उसकी जान लेने वाले और कोई नहीं उसकी ही मां और भाई थे.

Gonda Crime News
Gonda Crime News: गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती को एक युवक से बात करना भारी पड़ गया. उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. और उसकी जान लेने वाले और कोई नहीं उसकी ही मां और भाई थे. भाई ने बेरहमी से अपनी बहन की हत्या की. उसके हाथ पारी बांधकर डिक्की में (Gonda Murder News) डाला, उसका गला घोंटा और बाद में शव पर कार चढ़ाया.
क्या है मामला
मामला गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र का है. 17 नवंबर की सुबह तरबगंज थाना क्षेत्र के बंधे वाली सड़क पर पीडी बन्धा मार्ग किनारे एक युवती की लाश मिली थी. अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गयी. युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला कस कर हत्या और एंटी मार्टम इंजरी की पुष्टि हुई. वहीँ, मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस व एसओजी समेत 5 टीमों का गठन किया. सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा हुआ.
भाई ने की बहन की हत्या
मृतका की पहचान जनपद बस्ती के थाना वाल्टर गंज क्षेत्र के परसा जागीर गणेशपुर की रहने वाली अनुराधा (20 साल) के रूप में हुई है. और हत्या करने वाला कोई और मृतका का सगा भाई मनीष है. इस वारदात में उसकी मां निर्मला देवी भी शामिल थी. पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब दोनों ने अपना गुनाह कुबूल किया और घटना के बारे में बताया.
गला दबाया फिर चढ़ा दी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक़, मृतका किसी युवक से फोन पर बात किया करती थी. जो उसकी माँ और भाई को पसंद नहीं था. 16 नवंबर को किसी अनजान युवक से बात करते हुए उसकी माँ ने देख लिया था. इस बारे में ने बेटे को बता दिया. जिससे आक्रोशित भाई ने पहले तो बहन को काफी मारा पीटा. फिर अपनी मां के साथ मिलकर उसके हाथ पैर बांध दिए और बलेनो गाड़ी के डिक्की में डाल दिया. उसके बाद अपने मामा के लड़के के साथ सुनसान जगह गया. वहां उसने बहन को गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं फिर बहन की लाश पर गाड़ी चढ़ा दी. ताकि बचने की कोई उम्मीद ही न रहे. पुलिस ने मृतका के भाई, माँ और मां के लड़के तीनो को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
