Gonda Bolero Accident: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, 3 गंभीर, 7 सीटर में 15 लोग थे सवार, सरकार ने किया मुआवजा ऐलान
Gonda Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। मोतीगंज थाना क्षेत्र के श्रद्धालु जब बोलेरो में सवार होकर पृथ्वी नाथ मंदिर के दर्शन को जा रहे थे, उसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई

फोटो सोर्स (गूगल इमेज)
Gonda Bolero Accident: गोंडा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। मोतीगंज थाना क्षेत्र के श्रद्धालु जब बोलेरो में सवार होकर पृथ्वी नाथ मंदिर के दर्शन को जा रहे थे, उसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद इलाके में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जबकि उसकी क्षमता महज 7 यात्रियों की थी। यानी गाड़ी में क्षमता से दोगुना सवारियां बैठी थीं।
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सीधे नहर में गिरी
रविवार सुबह यह बोलेरो श्रद्धालुओं को लेकर पृथ्वी नाथ मंदिर की ओर जा रही थी। रास्ते में चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में जा गिरी। डूबते वक्त बोलेरो में इतनी भी जगह नहीं थी कि लोग खुद को बाहर निकाल सकें। गाड़ी पूरी तरह पानी में समा गई और कई लोग फंसकर दम तोड़ बैठे।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किसी तरह 4 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही गांव और समुदाय से हैं, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद गोंडा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बोलेरो को नहर से बाहर निकालवाया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ओवरलोडिंग इस हादसे की मुख्य वजह रही है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, किसी भी यात्री वाहन में निर्धारित सीमा से अधिक लोगों को बैठाना गैरकानूनी है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों में इस नियम की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, और यह हादसा उसी लापरवाही का परिणाम है।
पुलिस और प्रशासन की चूक?
प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इस घटना ने उंगली उठा दी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या रास्ते में कहीं भी पुलिस या ट्रैफिक विभाग की नजर इस ओवरलोड गाड़ी पर नहीं पड़ी? त्योहारों और धार्मिक अवसरों पर खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिना निगरानी के वाहन चलते रहते हैं, जिससे ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं।
CM योगीदिए 5 लाख की आर्थिक मदद के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए तत्काल सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है। साथ ही यह भी कहा गया है कि घटना की गहराई से जांच कराई जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
