Begin typing your search above and press return to search.

छठ पूजा की खुशियां मातम में बदली! संध्या अर्घ्य देते समय युवक की डूबने से हुई मौत; लोगों में मचा हड़कंप..जानें पूरा मामला

छठ पूजा की खुशियां मातम में बदली! संध्या अर्घ्य देते समय युवक की डूबने से हुई मौत; लोगों में मचा हड़कंप..जानें पूरा मामला
X

Ghazipur News

By Ashish Kumar Goswami

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छठ पूजा की खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। सादात थाना क्षेत्र के शिशुआपार गाँव में अमरहिया पोखरा (तालाब) में डूबने से एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गाँव और आस-पास के इलाके में इस घटना से हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम विनोद यादव था, जो सरदारपुर गाँव के रहने वाले शिवधनी यादव के बेटे थे। विनोद गोवा की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे और दीपावली और छठ पूजा के लिए छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। उनकी पत्नी सुमन छठ व्रत रखकर अमरहिया पोखरा पर पूजन कर रही थीं, पोखरा पर उनका पूरा परिवार मौजूद था, जिसमें उनकी माता उर्मिला देवी, और उनके दो बेटे सुधांशु और दिव्यांशु भी शामिल थे।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि, बीते सोमवार शाम करीब सवा पाँच बजे वे अपनी पत्नी के साथ डूबते सूरज को अर्घ्य दे रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अचानक पोखरें में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वो गहरे पानी के बीच फंस गए, डूबने लगे। विनोद को डूबता देख उनकी पत्नी जोर-जोर से चिल्लाते हुए लोगों से मदद माँगने लगी। लेकिन जब तक, अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे तब तक विनोद गहरे पानी में ओझल हो चुके थे।

पुलिस की कार्रवाई

जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की खबर मिलते ही जखनियां के एसडीएम अतुल कुमार और सादात थाने के एसओ वागीश विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुँचे। शुरू में स्थानीय लोग और कुशल तैराकों ने दो घंटे तक जाल डालकर विनोद को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

आखिर में बाहर से आए गोताखोरों की टीम ने शाम 7:35 बजे के आस-पास पानी के अंदर से विनोद के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। छठ जैसे पावन और खुशी के मौके पर हुए इस हादसे से गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। विनोद की मौत से उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।

Next Story