Ghaziabad News: गाजियाबाद में आई तेज आंधी, झुग्गियां और मकान तहस - नहस, कई लोग घायल
Ghaziabad News: उत्तर भारत समेत पूरे देश में बीते कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बार बार बदलता नजर आ रहा है. इसी बीच रविवार शाम को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में लोनी इलाके से तेज बवंडर आया.
Ghaziabad News: उत्तर भारत समेत पूरे देश में बीते कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बार बार बदलता नजर आ रहा है. इसी बीच रविवार शाम को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में लोनी इलाके से तेज बवंडर आया. बवंडर से ईंट भट्ठे पर बनी झुग्गियां व ईंट के मकान तबाह हो गए. कई लोगों को चोट भी आयी है. बवंडर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक़, रविवार शाम करीब चार बजे लोनी तहसील क्षेत्र के महमूदपुर और रिस्तल गांव में बारिश के साथ तेज बवंडर आया. आए बवंडर से ईट भट्ठे पर बनी मजदूरों की झुग्गियों को भारी नुक़सान हुआ है. झुग्गी व मकान हवा में कई फीट ऊपर तक उड़ गए. ईंट से बनी दीवारें तास के पत्ते की तरह बिखर गईं. अचानक आयी आंधी से कई लोग घायल हो गए हालंकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिस्तल गांव के पास आई बवंडर डरावनी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी.
बताया जा रहा है, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में ओलावृष्टि हो रही है. वही कई जिलों में तेज बारिश हो रही है.