Begin typing your search above and press return to search.
Ghaziabad Crime News: पत्नी ने पति की जीभ काट दी, वारदात के बाद पड़ोसी महिलाओं ने जमकर पीटा, क्या है पूरा मामला?
Ghaziabad crime news: मोदीनगर में पत्नी पर आरोप है कि उसने झगड़े के बाद पति की जीभ काटकर अलग कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Ghaziabad crime news: गाजियाबाद के मोदीनगर में सोमवार रात (करीब 1 बजे) पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद एक खौफनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि पत्नी ने दांतों से पति की जीभ काटकर अलग कर दी। गंभीर रूप से घायल पति को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक घायल युवक का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में आरोपी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के अनुसार मोदीनगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करता है। युवक की शादी मई 2025 में मेरठ की एक युवती से हुई थी। परिवार का आरोप है कि विवाहिता शादी से खुश नहीं थी और किसी दूसरे लड़के से शादी करना चाहती थी। परिजनों का यह भी आरोप है कि विवाहिता सिगरेट और शराब का नशा करती थी और दिनभर मोबाइल पर बात करती रहती और रील बनाती थी। वहीं विवाहिता ने पूछताछ में आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और पति उसे मरता पीटता था।
कब और कहां की घटना है?
घटना यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की एक कॉलोनी में सोमवार रात करीब एक बजे हुई। परिजनों के मुताबिक रात में पति-पत्नी ऊपरी मंजिल के कमरे में सोने गए थे तभी युवक के चिल्लाने की आवाज आई। परिजन पहुंचे तो युवक खून से लथपथ था और उसकी जीभ बिस्तर पर पड़ी थी। युवक का दावा है कि जब उसने संबंध बनाने का प्रयास किया तो पत्नी ने गुस्से में आकर उसकी जीभ काट ली।
खाना बनाने को लेकर विवाद का दावा
युवक के पिता के अनुसार सोमवार शाम काम से लौटने के बाद घर में खाना नहीं परोसा गया जिसको लेकर बहस हुई। उसी विवाद के बाद रात में फिर बात बढ़ गई और उसके बाद ये घटना हो गई। वहीं विवाहिता का कहना है कि सोमवार को भी खाने को लेकर विवाद हुआ था और पति ने उसकी पिटाई की थी जिसके बाद गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया।
कॉलोनी में हंगामा और मारपीट
घटना की जानकारी फैलते ही कॉलोनी की महिलाओं में आक्रोश बताया गया। आरोप है कि गुस्साई महिलाओं ने आरोपी विवाहिता की पिटाई की। इसके बाद विवाहिता ने अपने परिजनों को बुलाया, जिन्होंने युवक की मां की पिटाई की। इस पर कॉलोनी की महिलाओं ने विवाहिता और उसके परिजनों की भी पिटाई कर दी। इस दौरान घंटों हंगामा चलता रहा।
पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप
युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना रात में पुलिस कंट्रोल रूम को देने के बावजूद पुलिस करीब छह घंटे बाद दोबारा पहुंची। परिजनों के मुताबिक, पहले पहुंची पुलिस “खानापूर्ति” कर लौट गई थी और मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद फिर से कार्रवाई हुई।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, युवक की मां की तहरीर के आधार पर विवाहिता के खिलाफ अंगभंग समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना के मुताबिक, घायल युवक का मेरठ में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
