Begin typing your search above and press return to search.

Ghaziabad Fire Incidents: गाजियाबाद में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Ghaziabad Fire Incidents: गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार सुबह धागा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

Ghaziabad Fire Incidents: गाजियाबाद में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
X
By Npg

Ghaziabad Fire Incidents : गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार सुबह धागा बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया की ग़ाज़ियाबाद के फ़ायर स्टेशन मोदीनगर में 7:26 बजे नितिन टेक्सटाइल्स जगदीश कॉम्प्लेक्स शहजादपुर रोड मुरादनगर फैक्ट्री में आग की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन मोदीनगर से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 2 फायर टैंकर तथा 1 फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो फैक्ट्री से आग की लपटे व काला धुआं बहुत तेज था।

फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया। फायर यूनिट ने शीघ्रता से आग को बुझाकर आसपास में स्थित फैक्टोरियों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस फैक्ट्री में धागा बनाने का काम होता है, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई।

Next Story