Begin typing your search above and press return to search.

Ghaziabad Crime News: बीटेक छात्रा से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, छीना झपटी में सड़क पर गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से हापुड़ घर लौट रही ऑटो में बैठी एक बीटेक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस छीना झपटी के दौरान छात्र ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Ghaziabad Crime News: बीटेक छात्रा से बदमाशों ने लूटा मोबाइल, छीना झपटी में सड़क पर गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
X
By Npg

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद से हापुड़ घर लौट रही ऑटो में बैठी एक बीटेक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस छीना झपटी के दौरान छात्र ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, हापुड़ शहर में पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के एबीएसई इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। शुक्रवार को कीर्ति कॉलेज से अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे आए।

उन्होंने ऑटो के बराबर में अपनी बाइक धीमी की और कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गई। इस छीना-झपटी में वो ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई। करीब 15 मीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसके सिर पर चोट आई।

हालांकि, बदमाश तब तक मोबाइल छीन चुके थे और फरार हो गए। ऑटो का ड्राइवर और फ्रेंड दीक्षा घायल कीर्ति सिंह को लेकर पिलखुवा के निजी अस्पताल में गए। यहां उसके सिर में गंभीर चोट बताई गई और प्राथमिक इलाज देकर गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया।

कीर्ति सिंह फिलहाल यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबाद में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार, सिर में आई चोट गंभीर है। शुरुआत में हापुड़ पुलिस ने ये घटनाक्रम गाजियाबाद जनपद का बताया। जिसके बाद गाजियाबाद के थाना मसूरी में छात्रा के पिता रविंद्र सिंह की तरफ से शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज के जरिए बदमाशों की बाइक नंबर का पता लगाया जा रहा है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Story