Noida News: गैंगस्टर एक्ट में 8 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का कमिश्नर ने आदेश
नोएडा, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है।
Noida News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामित आरोपी के खिलाफ 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्त की अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त बृजानन्द पुत्र भीम निवासी ग्राम तिगांव थाना फरीदाबाद हरियाणा के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।
इसके बाद अभियुक्त बृजानन्द की मौजा गांव तिगांव तहसील व जिला फरीदाबाद स्थित 7 कनाल 12 मरले जमीन कुर्क की गई। करीब 8,78,44,813 रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये हैं। अपराधियो और माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।