Begin typing your search above and press return to search.

Former IAS Devendra Nath Dubey Wife Murder: लखनऊ में पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या, गोल्फ खेल घर लौटे तो पड़ी थी लाश,

Former IAS Devendra Nath Dubey Wife Murder: शनिवार सुबह लूटेरों ने रायबरेली के डीएम रह चुके पूर्व आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे(Former IAS Devendra Nath Dubey) के पत्नी की लूट के बाद हत्या कर दी गई.

Former IAS Devendra Nath Dubey Wife Murder: लखनऊ में पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या, गोल्फ खेल घर लौटे तो पड़ी थी लाश,
X
By Neha Yadav

Former IAS Devendra Nath Dubey Wife Murder: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में बड़ी सामने आ रही है. शनिवार सुबह लूटेरों ने रायबरेली के डीएम रह चुके पूर्व आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे(Former IAS Devendra Nath Dubey) के पत्नी मोहिनी दुबे की लूट के बाद हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

घर पर नहीं थे देवेंद्रनाथ

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ दुबे (71 वर्ष) लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 22 में अपनी पत्नी मोहिनी दुबे के साथ रहते है. देवेंद्रनाथ दुबे रोज कालिदास मार्ग स्थित क्लब में गोल्फ खेलने जाते थे. हमेशा की तरह शनिवार सुबह गोल्फ खेलने गए हुए थे. और इस दौरान ये वारदात हुई.

दिनदहाड़े हुई हत्या

पूर्व आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ दुबे जब घर लौटे तो देखा दरवाजा खुला हुआ था. अलमारियां खुली पड़ी थी. घर का समान इधर - उधर बिखरा हुआ था. उन्होंने कई बार पत्नी को आवाज दी. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. तभी किचन में पत्नी का शव पड़ा हुआ मिला. उनके गले में फंदा लगा हुआ था.

लूट के बाद ली जान

देवेंद्रनाथ दुबे ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक घर में लूटेरे घर में लूटपाट के इरादे से आये थे. लेकिन जब पूर्व आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे पत्नी मोहिनी दुबे ने विरोध करने लगी तो उनकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दिनदहाड़े अधिकारी के घर हत्या से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस की मामले की जांच में जुट गयी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्‍क्‍वॉड को भी बुलाया गया है. सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्रनाथ दुबे अपने कार्यकाल में काफी बड़े पद संभाले हैं. देवेंद्रनाथ दुबे रायबरेली के डीएम, इलाहाबाद के मंडलायुक्त और साथ ही प्रयागराज के कमिश्ननर भी रहे हैं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story