Firozabad Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक से टकराई सवारियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत, 17 घायल
Firozabad Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Road Accident
Firozabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी में मुताबिक, हादसा फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 49 माइल स्टोन के पास हुई है. शुक्रवार रात लखनऊ के मोहद्दीनपुर के रहने वाले परिवार अपने बच्चे का मुंडन करवाकर ट्रैवल मिनी बस में सवार होकर मथुरा से लखनऊ लौट रहे थे. ट्रैवल मिनी बस में करीब 25 लोग सवार थे. तभी बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे खड़े ट्रक से टकरा गयी.
घटना के बाद लोगो की चीख पुकार मचने लगी. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी. हादसे में संदीप की पत्नी नीतू (42), बेटी लवशिखा (13), और नैतिक (15) पुत्र सज्जन 2 अन्य लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. जिनमे से कई की हालत गंभीर है. घायलों में बच्चे भी शामिल है.
हादसे को लेकर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदोरिया ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. ड्राइवर को झपकी आ गयी थी जिस वजह से बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. फ़िलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.