Begin typing your search above and press return to search.

Etawah Crime News: मेरी पत्नी के मामा से है अवैध संबंध, 23 साल के युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा

Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र स्थित ऊनवा संतोषपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 23 साल के अमित कुमार यादव का शव बुधवार देर शाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से लटका मिला।

Etawah Crime News: मेरी पत्नी के मामा से है अवैध संबंध, 23 साल के युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंकाने वाला खुलासा
X
By Ragib Asim

Etawah Crime News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र स्थित ऊनवा संतोषपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 23 साल के अमित कुमार यादव का शव बुधवार देर शाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से लटका मिला। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट सौंपा, जिसमें अमित ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी, सास, साली और साले को ठहराया है। साथ ही, उसने पत्नी के मामा से अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार शाम करीब 7:30 बजे अमित का शव घर में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने रात 10:30 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। परिजनों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा, जिसे अमित ने लिखा बताया। इस नोट में उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। पिता रामवीर सिंह ने बताया कि अमित की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उसका चार महीने का बेटा भी है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी।

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

अमित ने चार पन्नों के सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया। उसने लिखा, "मैं बिना किसी दबाव के यह अंतिम पत्र लिख रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी पत्नी, सास, साली और साला हैं।" उसने आरोप लगाया कि उसकी साली किसी लड़के से बात करती थी और पत्नी को इसकी जानकारी थी। जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो पत्नी ने उल्टा उसे धमकाया। साले ने उसे गोली मारने की धमकी दी थी, जिसकी रिकॉर्डिंग उसके फोन में मौजूद है। फोन का पासवर्ड 7896 बताया गया।

अमित ने आगे लिखा, "मैं इस दुनिया का सबसे अभागा पिता हूं, जो अपने बच्चे के लिए कुछ नहीं कर सका। मेरी पत्नी मुझसे झगड़ती थी और सास, साली, साला उसे भड़काते थे। मेरी पत्नी का नंदपुर के मामा से अवैध संबंध था। जब मैंने इसका विरोध किया, तो वह मुझे गालियां देती थी।" उसने थानाध्यक्ष से गुहार लगाई कि आरोपियों को सजा दी जाए। अंत में उसने परिजनों से कहा, "मम्मी, पापा, भाई, भाभी, बहन, मेरे जाने के बाद रोना मत, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।"

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक ने बताया कि सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सुसाइड नोट में लिखे आरोपों में कितनी सच्चाई है। अमित के फोन की जांच से भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।

परिवार में मातम

अमित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पिता रामवीर ने बताया कि बेटे और बहू के बीच आए दिन झगड़े होते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह इतना गंभीर रूप ले लेगा। अब सबकी नजर पुलिस जांच पर टिकी है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story