Etawah News: ससुर के साथ भागी तीन बच्चों की माँ, पत्नी को खोजने के लिए पति ने रखा 20 हजार रुपये का इनाम,जानिए पूरी कहानी
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर अपने ससुर के साथ भाग गयी. जिन्हें ढूंढने के लिए पीड़ित पति ने खुद से ही 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Etawah News
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर अपने ससुर के साथ भाग गयी. जिन्हें ढूंढने के लिए पीड़ित पति ने खुद से ही 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
चचेरे ससुर के साथ भागी तीन बच्चों की माँ
यह पूरा मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरथना चौकी के पूरनपुरा गांव का है. यहाँ रहने वाली 28 वर्षीय महिला जो तीन बच्चों की माँ है डेढ़ महीने पहले तीन अप्रैल को अपने चचेरे ससुर नंदराम (45) केके साथ भाग गयी है. साथ ही अपने साथ अपने दो बच्चे को ले गयी. और अपने एक बेटे को छोड़ दिया. इस मामले में पीड़ित पति जितेंद्र कुमार ने महिला और बच्चों को ढूंढ़ने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. उसने घोषणा की है जो भी पत्नी और बच्चों के बारे में जानकारी देगा या खोज कर लाएगा उसे 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.
पति ने लगाई गुहार
दरअसल, पीड़ित पति जितेंद्र कुमार एक टैक्सी चालक है. उसकी शादी 2014 में हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं. पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी को घर से गए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है. जब 3 अप्रैल को जब वह कानपुर से लौटकर घर आया तो उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों को लेकर चचेरे ससुर नन्दराम के साथ घर से भाग गयी थी.
उसने अपनी पत्नी को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसने इसकी शिकायत थाने में भी की. मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर तत्कालीन थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने चचिया ससुर के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित पति ने शनिवार को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की खोज करने की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला और बच्चों की तलाश कर रही है.
