Begin typing your search above and press return to search.

Doctor Death News: कौन है 50 से ज्यादा मर्डर करने वाला साइको किलर डॉक्टर डेथ? किडनी निकाल कर मगरमच्छों को खिलाता था लाश

Doctor Death News: इन दिनों एक खूंखार साइको किलर सुर्ख़ियों में हैं. किलर का नाम है डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात डा.देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ को गिरफ्तार किया है.

Doctor Death News: कौन है 50 से ज्यादा मर्डर करने वाला साइको किलर डॉक्टर डेथ?
X

Doctor Death News

By Neha Yadav

Doctor Death News: इन दिनों एक खूंखार साइको किलर सुर्ख़ियों में हैं. किलर का नाम है डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात डा.देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ को गिरफ्तार किया है. अपराधी डॉक्टर डेथ ने 50 से ज्यादा हत्याएं की और उनकी लाशों को मगरमच्छों को खिला दिया.

यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है. अलीगढ़ के रहने वाले अपराधी डॉक्टर डेथ को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान के दौसा में एक आश्रम से गिरफ्तार किया है. देवेंद्र शर्मा सजायाफ्ता है और 2023 में परोल मिलने के बाद गायब हो गया था. वह राजस्थान में 2 साल तक एक बाबा के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. आश्रम में रहता था और प्रवचन देता था. 9 महीने की तलाश के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. डॉक्टर डेथ 50 से ज्यादा हत्याएं की है. ह्त्या के बाद वो शवों को नहर में फेंक देता था. जहां मगरमच्छ शवों को खा जाते थे. इतना ही नहीं उसने 125 से अधिक अवैध ट्रांसप्लांट कराए.

कौन है डॉक्टर डेथ

डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. उसने बिहार के एक कॉलेज से बीएएमस की पढ़ाई की. देवेंद्र शर्मा डिग्री लेने के बाद देवेंद्र राजस्थान आ गया. यहां बांदीकुई इलाके में जनता क्लीनिक बनाकर मेडिकल प्रेक्टिस करने लगा. उसने 11 साल की प्रेक्टिस किया उसके बाद डॉक्टरी छोड़ कर अलीगढ़ आ गया. यहाँ गैस एजेंसी खोलने का प्लान बनाया. लेकिम इसमें उसे बहुत घटा हुआ.

125 से अधिक अवैध ट्रांसप्लांट कराए

गैस एजेंसी में घाटे के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली. वो एक फर्जी गैस एजेंसी बनाकर अलग-अलग तेल कंपनियों के ट्रकों को लूटने लगा. इसके बाद पैसों की जरूरत में उसने किडनी ट्रांसप्लांट का अवैध धंधा शुरू किया. उसने 1998 और 2004 के बीच अवैध किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाया. इसमें और भी कई लोग शामिल थे. बताया जा रहा है अलग अलग राज्यों के कई बड़े डॉक्टर इसमें शामिल है. इस तरह उसने उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में 125 से अधिक अवैध ट्रांसप्लांट कराए. किडनी ट्रांसप्लांट के बदले उसे 5 से 7 लाख रुपये मिलते थे.

टैक्सी ड्राइवरों की करता था ह्त्या

डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने ह्त्या करनी शुरू कर दी. उसने टैक्सी ड्राइवरों को निशाना बनाना शुरू किया. वह दिल्ली से टैक्सी किराए पर लेता और रास्ते में मौका पाकर ड्राइवरों की हत्या कर देता था. उसके बाद उनकी गाड़ियों को कबाड़ मार्केट में बेच देता था. साल 2002 से 2004 के बीच उसने 21 टैक्सी ड्राइवरों को मार डाला. ड्राइवरों के लाशों को वो ठिकाना लगाने के लिए यूपी के कासगंज में बहने वाली हजारा नहर में फेंक देता था. जहां मगरमच्छ शवों को खा जाते थे. ताकि किसी को कोई सबूत ना मिले.

50 से अधिक लोगों को मारा

2004 में इस मामले का खुलासा हुआ था. गुड़गांव में अवैध किडनी प्लांट करने पर इसे गिरफ्तार किया गया था. डॉक्टर डेथ ने 50 से अधिक लोगों को मारने की बात कबूल की. उसके बाद की गिनती उसे याद भी नहीं. लेकिन आशंका है इसने 100 से ज्यादा लोगों को मारा. वहीँ इस केस से जुड़े पीड़ितों के शव बरामद नहीं किये जा सके. जिसके चलते केवल सात लोगों की हत्याओं के लिए आजीवन कारावास की हुई. 2020 में देवेंद्र को अच्छे जयपुर सेंट्रल जेल से परोल पर रिहा कर दिया गया था लेकिन उसके बाद वो नहीं लौटा. तलाशी के दौरान पता चला उसने दूसरी शादी कर ली और प्रॉपर्टी डीलरशिप का काम करता है. उसे फिर गिरफ्तार किया गया और तिहाड़ जेल में डाल दिया गया. 2023 में दो महीने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर निकला और कभी लौटकर वापस नहीं आया. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बार उसने साधु का वेश धारण करके एक आश्रम को अपना ठिकाना बनाया. हालाँकि आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजस्थान के दौसा में एक आश्रम से गिरफ्तार कर लिया. इस घटना ने हिलाकर रख दिया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story