DM's Online Meeting in UP : कलेक्टर साहब ने पूछा - "शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं ? " फिर स्क्रीन पर चलने लगा "पोर्न वीडियो"
DM's Online Meeting in UP : बैठक के दौरान, ‘जेसन जूनियर' नाम के आईडी से जुड़े एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन साझा की और एक अश्लील वीडियो चलाया।

DM's Online Meeting in UP : महराजगंज : उत्तर प्रदेश में हर दिन कुछ अनोखी, हास्यास्पद और शर्मसार करने वाली घटना सामने आती है. ऐसी ही शर्मसार कर देने वाली घटना शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन बैठक में घटी. बैठक में बैठे सारे अधिकारियों को उस दौरान शर्मसार होना पड़ा जब ‘जूम' के माध्यम से आयोजित एक ई-चौपाल सत्र के दौरान अचानक से अश्लील वीडियो चलने लगा. बैठक के दौरान जैसे ही कलेक्टर साहब ने पूछा कि ”शिक्षा के स्तर को ऊपर कैसे ले जाएं?” स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा। स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है।
ऐसा क्यों और किसलिए हुआ यह बात जाँच का विषय है और इस पर जाँच-पड़ताल चल भी रही है. हालांकि, वीडियो प्ले होते ही जैसे ही डीएम की नजर स्क्रीन पर पड़ी, उन्होंने तुरंत बंद कराया और एसपी से बात करते हुए साइबर पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया.
बैठक में जिलाधिकारी (कलेक्टर) संतोष कुमार शर्मा के साथ-साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, सरकारी शिक्षक और आम लोग शामिल थे। यह सत्र स्कूल संबंधी मुद्दों पर जनता और जिलाधिकारी के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया था।
बैठक के दौरान, ‘जेसन जूनियर' नाम के आईडी से जुड़े एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन साझा की और एक अश्लील वीडियो चलाया। अधिकारियों ने बताया कि ‘अर्जुन' नाम के व्यक्ति की आईडी से जुड़े एक अन्य प्रतिभागी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
DM ने दिया जांच का आदेश
संवाद में लोगों ने जर्जर भवनों, मिड-डे मील, किताबों के वितरण, युग्मन सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात व समस्या रख ही रहे थे कि तभी जैसन नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन अश्लील वीडियो प्ले कर दिया गया. एनआईसी में लगे टीवी स्क्रीन पर डीएम की नजर जैसे पड़ी उन्होंने मीटिंग को तुरंत बंद करा दिया और एसपी से बात कर मामले की जांच कराने का आदेश दे दिया. फिलहाल एबीएसए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
मामला 7 अगस्त का... महिला अधिकारी तुरंत ई-मीटिंग छोड़कर चली गईं
मिली जानकारी के अनुसार मामला 7 अगस्त का है, जब महाराजगंज जिला अधिकारी ने जूम ऐप के माध्यम से जिले के शिक्षक और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। DM का उद्देश्य शिक्षकों के अलावा जनता से भी सीधा संवाद करना था। इसके लिए जिला सूचना अधिकारी ने जूम मीटिंग का लिंक ग्रुप्स में शेयर किया था। लेकिन मीटिंग का एजेंडा तब बर्बाद हो गया जब अचानक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लोग एक-दूसरे को अपमानजनक बातें भी कहने लगे। इस घटना के दौरान महिला अधिकारी तुरंत ई-मीटिंग छोड़कर चले गए और मामले में तुरंत जांच के आदेश दे दिए। शनिवार, 9 अगस्त को 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के आदेश पर दर्ज की गई। पुलिस दोनों अज्ञात के खिलाफ जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस मामले में एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है।
