CM Yogi Threat Case: CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मुरैना से गिरफ्तार, बोला - मुझे देश का बड़ा डॉन बनना है...
CM Yogi Threat Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ की टीम ने युवक को मध्यप्रदेश के मुरैना से पकड़ा है.

CM Yogi Threat Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एसटीएफ की टीम ने युवक को मध्यप्रदेश के मुरैना से पकड़ा है.
मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी
दरअसल, 10 फरवरी सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले युवक ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी थी. यह धमकी मुख्यमंत्री के खुफिया विभाग के मोबाइल नंबर 9454401866 पर मिली थी. धमकी भरे कॉल के बाद से उत्तर प्रदेश एसटीएफ और साइबर टीम आरोपी की तलाश में जुट गयी थी.
आरोपी मुरैना से गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के नंबर से उसका लोकेशन ट्रेस किया. तो पता चला आरोपी मुरैना के सिविल लाइन थाने के हांसई मेवदा के महाराजसिंह का रहने वाला है. उसका नाम सुनील गुर्जर है. उसकी जानकारी जुटाने के बाद यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार की शाम पांच बजे उसे पकड़ने मुरैना पहुंच गयी. हालांकि, आरोपी सुनील गुर्जर के घर पर ताला लगा हुआ था. उसके घर से सभी लोग गायब थे.
देश का डॉन बनना चाहता है आरोपी
काफी तलाश करने के बाद यूपी एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. उससे जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी क्यों दी? तो उसने कहा - मैं देश का डॉन बनना चाहता हूं. इसलिए ये धमकी दिया हूं. जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गए. वहीँ, ग्रामीणों ने बताया, वो मानसिक बीमार है. आयदिन ऐसा करता रहता है.. फ़िलहाल युवक से पूछताछ जारी है.