CM Yogi Adityanath Birthday: आज सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिये कैसे सन्यासी बने सीएम योगी
CM Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. सीएम योगी आज बुधवार 5 जून को अपना 52वां जन्मदिवस मना रहे हैं.
CM Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. सीएम योगी आज बुधवार 5 जून को अपना 52वां जन्मदिवस मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे उत्तर प्रदेश की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. मैं उनके आने वाले समय में दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी. केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा "सरल-सहज स्वभाव व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.
अजय सिंह से ऐसे बने योगी
मुख्यमंत्री योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ. इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे और इनकी मां का नाम सावित्री देवी है. 20 अप्रैल 2020 को उनके पिता आनन्द सिंह बिष्ट की मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री योगी नाम पहले अजय मोहन सिंह बिष्ट था. जो बाद में आगे चलकर योगी आदित्यनाथ बने.
1990 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. साल 1972 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुए आंदोलन से सीएम योगी काफी प्रभवित हुए थे. 21 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल होने के लिए वो गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के महंत और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आंदोलन के अगुवा अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए. उसके बाद 1994 में सार्वजनिक जीवन त्याग कर सन्यास लिया. दीक्षा ग्रहण की और अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बन गए. 12 सितंबर 2014 को गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्यनाथ के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी यहाँ का महंत बनाया गया .
संन्यास लेने के बाद केवल 26 वर्ष की उम्र में 1998 में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जीत हासिल कर युवा सांसद बने. 2014 में दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर वो पांचवी बार सांसद बने थे. साल 2017 में उत्तर प्रदेश के बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री बनाया.