Train Me Bam: ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप: यात्रियों को लेकर 400 किमी तक दौड़ती रही ट्रेन और फिर...
Chhattisgarh Sampark Kranti Train Me Bam: झांसी: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से छत्तीसगढ़ के दुर्ग के लिए रवाना हुई छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती एक्सप्रेस (Chhattisgarh Sampark Kranti Express) में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब किसी ने रेल हेल्पलाइन (रेल मदद) पर बम (Train Me Bam) की सूचना दी। जी हां यहां तक की सूचना देने वाले ने खुद को यात्री बताया और कहा कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम (Train Me Bam) रखा गया है। ट्रेन बिना रुके दौड़ती रही और 400 किलोमीटर बाद झांसी में रोकी गई।

Chhattisgarh Sampark Kranti Train Me Bam: झांसी: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से छत्तीसगढ़ के दुर्ग के लिए रवाना हुई छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती एक्सप्रेस (Chhattisgarh Sampark Kranti Express) में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब किसी ने रेल हेल्पलाइन (रेल मदद) पर बम (Train Me Bam) की सूचना दी। जी हां यहां तक की सूचना देने वाले ने खुद को यात्री बताया और कहा कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम (Train Me Bam) रखा गया है। यह सूचना तब दी गई जब ट्रेन महज 10 मीनट पहले ही प्लेटफार्म से रवाना हुई थी। हद तो तब हो गई जब सूचना के बाद भी ट्रेन बिना रुके दौड़ती रही और 400 किलोमीटर बाद झांसी में रोकी गई।
सूचना को किया नजरअंदाज
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Station) से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती एक्सप्रेस (Chhattisgarh Sampark Kranti Express) शाम करीब 5.55 बजे 1700 से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। ट्रेन को रवाना हुए महज 10 मीनट ही हुए थे कि किसी ने रेल हेल्पलाइन (रेल मदद) पर बम (Train Me Bam) की सूचना दी। सूचना देने वाले ने खुद को खुद को यात्री बताया और कहा कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम (Train Me Bam) रखा गया है। रेलवे ने इस सूचना को नजरअंदाज करते हुए ट्रेन को बिना रोके झांसी लाया गया, जहां के लक्ष्मीबाई स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
दांव पर लगी यात्रियों की जान
बता दें कि दिल्ली से झांसी की दूरी 400 किलोमीटर है। दिल्ली से झांसी के बीच में फरीदाबाद, आगरा धौलपुर जैसे कई स्टेशन है, इसके बावजूद ट्रेन को कहीं रोका गया। इस दौरान ट्रेन में मौजूद 1700 से ज्यादा यात्रियों की जान दांव पर लगी रही। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती एक्सप्रेस (Chhattisgarh Sampark Kranti Express) अपने निर्धारित समय 11:22 के बजाय 11:33 को झांसी के लक्ष्मीबाई स्टेशन (Laxmibai Station) पर पहुंची।
ट्रेन छावनी में तब्दील
ट्रेन जैसे ही पहुंची उसे रोककर घेराबंदी कर छावनी में तब्दील कर दिया गया। लक्ष्मीबाई स्टेशन (Laxmibai Station) के प्लेटफॉर्म नंबर दो को पूरी तरह से खाली करा दिया गया । इसके बाद बम निरोधक टीम, सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, पुलिस अधिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार और स्टेशन डायरेक्टर सीमा तीवारी भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्लीपर, AC, जनरल और दिव्यांग कोच के साथ ही यात्रियों के लगेज की भी सघन जांच की गई।
रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल
लगभग 50 मिनट तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान बम या किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद ट्रेन को रात 12:24 पर झांसी के लक्ष्मीबाई स्टेशन (Laxmibai Station) से रवाना किया गया। इधर अब भारतीय रेलवे इस फर्जी सूचना की जांच पड़ताड़ में जुट गई है। साथ ही फर्जी सूचना किसने और क्यों दी इसकी भी जांच की जा रही है। फर्जी सूचना न सिर्फ यात्रीयों की जान बल्कि रेलवे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ी करती है।