Chandauli Accident News: सास-बहू सहित तीन की मौत: छठ पूजा करने जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
Truck Ne Parivar Ko Ronda: चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां छठ पूजा करने घाट जा रहे परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में सास-बहू और पोते की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है।

Chandauli Accident New
Truck Ne Parivar Ko Ronda: चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां छठ पूजा करने घाट जा रहे परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में सास-बहू और पोते की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है।
ट्रक ने परिवार को रौंदते हुए बाइक सवार को मारी टक्कर
यह दिल दहला देने वाला हादसा मंगलवार सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र में पंचफेवड़ा गांव के पास हुआ। छठ पूजा की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब छठ पूजा के लिए घाट की ओर जा रहे एक परिवार को पंचफेवड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इसके बाद ट्रक पेड़ से जा टकराई और एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा
बताया जा रहा है कि इस घटना में सास-बहू और पोते की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से पूरे मामले को शांत कराया।
फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंचफेवड़ा गांव के पास एक ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया है, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
