Begin typing your search above and press return to search.

Bulandshahr Accident News: एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, जानिए आखिर कैसे हुआ हादसा

एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bulandshahr Accident News: एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत, जानिए आखिर कैसे हुआ हादसा
X
By Chitrsen Sahu

Bulandshahr Accident News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास हुआ, जब सुबह करीब 5 बजे के आस पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए 5 फीट नीचे गिर गई। कार के गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई और कुछ ही पलों में जलकर खाक भी हो गई।

कार में 6 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक महिला टक्कर से छिटककर दूर जा गिरी, इस हादसे में महिला के दोनों पैर टूट गए हैं, जिसके बाद उन्हें झंगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।

दिल्ली जाने के लिए निकला था परिवार

जानकारी के मुताबिक, मृतकों मे तनवीज, उनकी पत्नी निदा, बहन मोमिना, जीजा जुबैर और मोमिना का दो साल का बेटा शामिल है। पूरा परिवार बदायूं जिले के तमनपुरा गांव का रहने वाला था, जो सुबह साढ़े तीन बजे दिल्ली जाने के लिए निकले थे। तभी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास सुबह करीब 5 बजे के आस पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए 5 फीट नीचे गिर गई। कार के गिरते ही उसमें भीषण आग लग गई और कुछ ही पलों में जलकर खाक भी हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की आवाज सुन और कार को जलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेट की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कार में लगी आग के बाद सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है।

Next Story