Begin typing your search above and press return to search.

Agra News: बिल्ली की सुरक्षा में लगे 4-4 होमगार्ड: कुछ भी होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी!, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

Billi Ki Suraksha Ke Liye Home Guard: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक बिल्ली चर्चा का विषय बन गई है। जिसकी सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स को तैनात किया गया। इतना ही नहीं बिल्ली को कुछ भी होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। ड्यूटी के बाद एक होमगार्ड ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया, तब इस पूरे मामला का खुलासा हुआ। वहीं अब इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है।

बिल्ली की सुरक्षा में लगे 4-4 होमगार्ड: कुछ भी होने पर दी चेतावनी!, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई
X
By Chitrsen Sahu

Billi Ki Suraksha Ke Liye Home Guard: आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में इन दिनों एक बिल्ली चर्चा का विषय बन गई है। जिसकी सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड्स को तैनात किया गया। इतना ही नहीं बिल्ली को कुछ भी होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। ड्यूटी के बाद एक होमगार्ड ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया, तब इस पूरे मामला का खुलासा हुआ। वहीं अब इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सफाई दी गई है।

होमगार्ड्स को कार्रवाई की दी गई चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई 2025 को चार होमगार्ड्स की नाइट ड्यूटी पुलिस लाइन परिसर में खड़ी गाड़ियों के लिए लगाई गई थी, चारों होमगार्ड्स को 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी थी। वहीं जब चारों ड्यूटी के लिए पहुंचे तो एक कांस्टेबल ने उन्हें बिल्ली दिखाते हुए कहा कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है। इसकी देखभाल के लिए आपको जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि इसे रात में दूध रोटी खिला देना और अगर कुछ भी गड़बड़ी होती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

12 घंटे की ड्यूटी के बाद घर पहुंचे एक होमगार्ड ने सोशल मीडिया पोस्ट बिल्ली की तस्वीर पोस्ट कर अपना दुख बयां किया। उसने लिखा कि 'क्या हमारी ड्यूटी बिल्ली की निगरानी के लिए लगाई गई है? बिल्ली को कुछ हो गया तो हमारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया।

ट्रैफिक पुलिस ने आरोप को हताया निराधार

जैसे ही इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, वैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस मामले में सफाई दी और सभी आरोपी को निराधार बताया। ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'यह किसी अधिकारी या फिर कर्मचारी की बिल्ली नहीं है, बल्कि यह लावारिस बिल्ली है। होमगार्ड्स को सिर्फ इतना कहा गया था कि ध्यान रखना, जिससे बिल्ली के बच्चे को नुकसान न हों, जिन होमगार्डों की ड्यूटी थी, उन्हें गलतफहमी हुई है।





Next Story