Bhadohi Constable Suicide News: शादीशुदा कॉन्स्टेबल का दूसरी लड़की से था सम्बन्ध, रेप का आरोप लगने के बाद जहर खाकर दे दी जान, जाने क्या है मामला
Bhadohi Constable Suicide News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस कांस्टेबल ने यौन शोषण का आरोप लगने के बाद आत्महत्या कर ली. सिपाही ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

Bhadohi Constable Suicide News
Bhadohi Constable Suicide News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस कांस्टेबल ने यौन शोषण का आरोप लगने के बाद आत्महत्या कर ली. सिपाही ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक़, भदोही जिले के सुरयावा थाने की निवासी 25 वर्षीय युवती ने 19 मई 2025 को सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ (35) जिले के सुरयावा थाना में 2021 से अप्रैल, 2025 तक तैनात था और हाल ही में उसका तबादला यहां से जौनपुर जिले में शाहपुर थाना में हुआ था. युवती ने कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ पर आरोप लगाया कि शादीशुदा होने के बावजूद कांस्टेबल ने उसे शादी का झांसा देकर उसका चार साल तक यौन शोषण किया.
युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि जब युवती ने सिपाही इससे सम्बंधित बातचीत के ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाईं, तो सिपाही ने उसे जान से मारने की धमकी दी. युवती की शिकायत पर को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ (35) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. और जांच में जुट गयी.
दूसरी तरफ शिकायत दर्ज होने और एफआईआर की जानकारी मिलने के बाद कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ ने मंगलवार देर रात अपनी जान देदी. कांस्टेबल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि यह जानकारी सामने आने के बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
