Begin typing your search above and press return to search.

Basti Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद से सास को हुआ प्यार, सब छोड़छाड़ कर घर से भागी, अगले महीने थी बेटी की शादी

Basti Saas Damad Love Story: अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी ने खूब चर्चा में थी. ठीक उसी तरह का एक मामला यूपी के ही बस्ती में सामने आया है. यहां भी दामाद के साथ सास भाग गई है. इधर 9 मई को महिला की बेटी की शादी होने वाली थी.

Basti Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद से सास को हुआ प्यार, सब छोड़छाड़ कर घर से भागी
X

Basti Saas Damad Love Story:

By Neha Yadav

Basti Saas Damad Love Story: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी ने खूब चर्चा में थी. ठीक उसी तरह का एक मामला यूपी के ही बस्ती में सामने आया है. यहां भी दामाद के साथ सास भाग गई है. इधर 9 मई को महिला की बेटी की शादी होने वाली थी.

सास को होने वाले दमाद से हुआ प्यार

मामला जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र का है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय युवक की शादी चार महीने पहले गोंडा जिले के एक गांव की लड़की से तय हुई. दोनों की शादी 9 मई को होने वाली थी. शादी तय होने के बाद लड़के का लड़की घर वालों से बातचीत शुरू हुआ. उसके बाद लड़का लड़की से भी मोबाइल फोन पर बातचीत करने लगा. धीरे-धीरे युवक की बातचीत लड़की के बजाय उसकी मां से होने लगी.

घंटों करते थे बात

घंटों-घंटों सास-दामाद में बातें करते थे. फिर उनके बीच प्यार हो गया. उन दोनों को बात करते देखकर परिवार वालों को शक हुआ. दोनों के रिश्ते की बात परिवार वालों के सामने आ गयी. जिसके बाद लड़की वालों ने लड़के के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया. लड़की की शादी कहीं और दूसरी जगह तय कर दी गयी. लड़की की शादी 9 मई को होने वाली थी. इधर सास और दामाद की बीच बातचीत जारी रहा.

बेटी की शादी से पहले भागी

वहीँ, अब तीन दिन पहले ही लड़का अपनी होने वाली सास के साथ घर से भाग गया. दोनों की काफी तलाश की गयी. महिला के घरवालों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद इसकी शिकायत खोड़ारे थाने में की गयी. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर लड़के और महिला की तलाश शुरू कर दी है. खबर है दोनों ने अयोध्या के एक मंदिर में शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूंढ रही है. दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद बताए जा रहे हैं. जिस वजह से दोनों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story