Basti Lok Sabha Seat: बसपा छोड़ दयाशंकर मिश्रा सपा में हुए शामिल, बस्ती सीट से थे पूर्व प्रत्याशी
Basti Lok Sabha Seat: बसपा से टिकट कटने के बाद पूर्व प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा (Dayashankar Mishra)अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
Basti Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Elections 2024) के उत्तर प्रदेश में बसपा पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बसपा से टिकट कटने के बाद पूर्व प्रत्याशी दयाशंकर मिश्रा (Dayashankar Mishra)अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दरअसल, बहुजन समाज पार्टी ने दयाशंकर मिश्रा बस्ती लोकसभा सीट(Basti Lok Sabha seat) से पार्टी का प्रत्याशी बनाया था. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन 6 मई को दयाशंकर मिश्र टिकट काटकर बस्ती सदर के पूर्व विधायक जीतेंद्र चौधरी उर्फ नंदू चौधरी के बेटे लवकुश पटेल को टिकट दे दिया. टिकट कटने से नाराज दयाशंकर अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दयाशंकर मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान बस्ती जिला अध्यक्ष एवं सदर विधायक महेंद्र यादव, सपा नेता त्र्यंबक पाठक, प्रवीण पाठक, गोपाल सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे. बता दें दयाशंकर मिश्र बेटे महंगे पहले ही बसपा में शामिल हुए थे. उससे पहले वह 40 साल तक भारतीय जनता पार्टी में रहे.