Bareilly News: मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के निर्देश, जानिए आखिर DM ने क्यों लिया ये निर्णय

Bareilly News: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। शनिवार को GIC ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में शांति समिति की महगत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में SDM, तहसीलदार, CO सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौैरान DM ने निर्देश दिए कि इन धार्मिक आयोजन के दौरान कोई भी नई परंपरा न डाली जाए और शांती व्यवस्था बनी रहे।
मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के निर्देश
DM ने कहा कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान निकलने वाले जुलूस को आगे-पीछे और दोनों ओर पुलिसकर्मि की तैनाती अनिवार्य है। ताकि श्रद्धालु निर्धारित मार्ग से न भटकें। इसी के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों पर मांस-मछली की दुकानें बंद रखने का निर्देश भी दिया गया है। शिव मंदिरों के पास साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही जूट की मैट बिछाने को कहा गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ताजियों की ऊंचाई निर्धारित
DM ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे बोतलों में पेट्रोल या डीजल की बिक्री न करें। साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्गों की स्थिति सुधारने के लिए गड्ढों की मरम्मत और सड़क किनारे लटकते विद्युत तारों की जांच करने का आदेश दिया गया है। विद्युत खंभों को 10 से 12 फीट तक प्लास्टिक शीट से कवर करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। नाथ परिक्रमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए प्रत्येक मंदिर पर एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती होगी। इसी तरह मोहर्रम के दौरान ताजियों की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुरूप रखने को कहा गया है। ताजिएदारों को स्पष्ट किया गया है कि ताजिये की ऊंचाई 12 फीट से अधिक न हो और उसे इस तरह तैयार करें कि वह बिजली के तारों के संपर्क में न आए।
संवेदनशील स्थल पर रहेगी एसएसपी की नजर
एसएसपी ने बैठक में बताया कि पिछले तीन वर्षों के विवादों की जानकारी थानाध्यक्षों को दी जा चुकी है और वह प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर खुद जाकर निगरानी करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस रात में निकलते हैं, इसलिए रात में भी पुलिस की गश्त और निगरानी सुनिश्चित की जाए। नगर निगम भी कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गया है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत का प्रस्ताव तैयार करें और समय रहते सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
