Bareilly Crime News: पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर छत से लटकाया उल्टा... वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Bareilly Crime News: : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शखस ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. उसके बाद पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया. इस दौरान पत्नी चीखती चिल्लाती रही.

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शखस ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. उसके बाद पत्नी को छत से उल्टा लटका दिया. इस दौरान पत्नी चीखती चिल्लाती रही जिसे सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए.
क्या है मामला
यह पूरा मामला, आंवला थाना के लठैत मोहल्ले का है. बदायूं के वजीरगंज इलाके के गांव बनियाठेर के रहने वाले रघुनाथ सिंह ने बताया कि 12 साल पहले उसके बहन डॉली की शादी आंवला के मोहल्ला लठैता के रहने वाले नितिन सिंह से हुई थी. रघुनाथ सिंह का कहना है नितिन सिंह तो पहले ठीक से रहता था, शुरुआत में सब अच्छा था. लेकिन धीरे-धीरे नितिन और उसके घर वालो का व्यवहार बदलने लगा. नितिन शराब पीकर आयेदिन बहन के साथ मारपीट करता है.
पति ने पत्नी को छत से उलटा लटकाया
13 मई की रात करीब 10 बजे भी नितिन ने डॉली के साथ मारपीट की. उसे बेरहमी से पीटा. जब डॉली का विरोध बढ़ा तो उसने जान से मारने की नीयत से डॉली को छत से उल्टा लटका दिया. इस दौरान डॉली चीखती चिल्लाती रही पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा. डॉली को छत से उल्टा लटका कर छोड़ दिया. गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने समय रहते डोली को पकड़ लिया. डॉली को छत से लटका देख आसपास के लोगों ने उसे उतारा.
देखिए वीडियो
घटना के दौरान किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो साफ़ देखा जा सकता है. महिला कैसे छत से उल्टा लटकी हुई है. आरोपी अपनी पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर नीचे गिराने की कोशिश कर रहा है.
वहीँ, आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने भाई रघुनाथ की तहरीर पर जीजा नितिन, अमित कुमार और दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. घटना के बाद से महिला का पति फरार है. जिसकी तलाश जारी है.
