Begin typing your search above and press return to search.

Bareilly Bridge Accident: टूटे पुल पर गया गूगल मैप, 3 की मौत... मामले में PWD के 4 इंजीनियरों पर FIR, गूगल मैप अधिकारी भी जांच के दायरे में

Bareilly Bridge Accident: टूटे हुए पूल से पुल से एक कार नदी में गिर गयी.जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी. इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के चार इंजीनियरों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Bareilly Bridge Accident: टूटे पुल पर गया गूगल मैप, 3 की मौत... मामले में PWD के 4 इंजीनियरों पर FIR, गूगल मैप अधिकारी भी जांच के दायरे में
X
By Neha Yadav

Bareilly Bridge Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की गड़बड़ी और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया. टूटे हुए पूल से पुल से एक कार नदी में गिर गयी.जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी. इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के चार इंजीनियरों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

पीडब्ल्यूडी विभाग के चार इंजीनियरों पर केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक़, तीन लोगों की मौत के मामले में बदायूं प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार छविराम ने दातागंज थाने में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर और अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई है. पीडब्ल्यूडी विभाग के चार इंजीनियरों पर केस दर्ज किया गया है है. पुलिस ने असिस्टेंट इंजीनियर मोहम्मद आरिफ और अभिषेक कुमार, जूनियर इंजीनियर अजय गंगवार और महाराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

इसके साथ ही गूगल मैप्स के क्षेत्रीय अधिकारी को भी जांच के दायरे में लाया गया है. क्युकी कार चालक गूगल मैप से रास्त देखकर चल रहे थे. हालांकि अभी गूगल मैप्स के क्षेत्रीय अधिकारी पर केस दर्ज नहीं हुआ है. जांच के बाद उनपर भी कार्रवाई होगी.

क्या है मामला

बता दें, रविवार को बरेली को बदायूं से कनेक्ट करने के लिए फरीदपुर थाना क्षेत्र में खल्लपुर गांव के पास बनाए गए पुल पर हादसा हुआ था. शनिवार देर रात गुरुग्राम से तीन भाई कार में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने फरीदपुर जा रहे थे. कार में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद निवासी विवेक कुमार और अमित कुमार सवार थे. सभी बरेली से होते हुए गुजर रहे थे. रास्ता पता न होने की वजह से ये लोग गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे. इसी बीच गूगल मैप ने उन्हें आधे अधूरे पूल का रास्ता दिखा दिया. गूगल मैप को फॉलो करते हुए सभी अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए. कोहरे के चलते पूल को नहीं देख पाए और नदी के गड्ढे में गिर गए. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना को लेकर निगम और प्रशासन की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. क्युकी बदायूं और बरेली जिले के बीच रामगंगा नदी पर बना पुल बीच से टूट गया था. पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ था और बारिश के मौसम में जब नदी में बाढ़ आ गई थी उस वक्त पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था. इसके बावजूद निगम और प्रशासन की तरफ से अंडर कंस्ट्रक्शन पुल को बैरिकेडिंग करके बंद नहीं किया गया था और कोई साइन बोर्ड और अवरोधक लगाए गए थे. बैरिकेंटिग की गई होती तो यह नहीं होता.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story