Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Accident News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा! लड़की देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पूरा गांव सदमे में!

Balrampur Accident News: बलरामपुर में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शादी के लिए लड़की देखने गए थे। घर वापसी के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक जा भिड़ी।

Balrampur Accident News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा! लड़की देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत, पूरा गांव सदमे में!
X
By Ragib Asim

Balrampur Accident News: बलरामपुर में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शादी के लिए लड़की देखने गए थे। घर वापसी के दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों के सिर व सीने में गंभीर चोट आई। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरईघाट की है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना से तीन युवक लड़की देखने के लिए सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गए थे। दोपहर को तीनों एक ही बाइक में सवार होकर शंकरगढ़ वापस लौट रहे थे। चिरईघाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएम 9308 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।


टक्कर इतना भयानक था कि बाइक सवार उछल कर सड़क में गिर गए। तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई।घटना की सूचना पर शंकरगढ़ थाना और ट्रैफिक थाना का बल मौके पर पहुंचा और घायलों को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मृतकों के नाम:

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटना, जिगमा निवासी खेलसाय नगेशिया (25), भंडारी नगेशिया ( 65) , चांदो थाना क्षेत्र के कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया (27)।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story