Ballia Crime News: पत्नी ने प्रेमी से संग मिलकर रिटायर्ड फौजी पति का किया मर्डर, शव को 6 टुकड़ों में काटा, पहले काटे हाथ-पैर, फिर...
Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश का मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड अभी भी सबके जहन में हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हत्या का एक और खौफनाक मामला सामने आया है. एक 44 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने रिटायर्ड फौजी पति की बेहरमी से हत्या की.

Ballia Crime News
Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश का मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड अभी भी सबके जहन में हैं इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हत्या का एक और खौफनाक मामला सामने आया है. एक 44 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने रिटायर्ड फौजी पति की बेहरमी से हत्या की. फिर शव के 6 टुकड़े कर अलग - अलग जगह पर फेंक दिया.
खेत से मिला शव का टुकड़ा
यह पूरा मामला, बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दियारे गांव का है. यहाँ शनिवार को एक खेत में पॉलीथिन में लिपटे कटे हुए हाथ और पैर मिले थे. इस घटना से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इसके एक दिन बाद एक धड़ कुएं से मिला. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गयी. जांच में पता चला कि ये शव के टुकड़े खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी 62 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी देवेंद्र कुमार के हैं.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
देवेंद्र कुमार (62) बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) से रिटायर हुए थे. 28 साल पहले उनकी शादी माया देवी (44) से हुई थी. दोनों की 3 बेटियां और 1 बेटा है. देवेंद्र की बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में रहती है. दूसरी बेटी अंबली नोएडा और छोटी बेटी सुप्रिया कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. पुत्र विहान हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. शहर के मकान पर पत्नी माया देवी अकेले ही रहती थी. 62 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी देवेंद्र कुमार पिछले दिनों से लापता था. 10 मई को देवेंद्र कुमार की पत्नी ने बलिया सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस तलाशी में जुटी हुई थी.
ऐसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक देवेंद्र की बेटी ने अपनी माँ माया देवी पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने बेटी के बयान के आधार पर देवेंद्र कुमार की पत्नी के खिलाफ हत्या के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की. पूछताछ मे पता चला कि उसका ट्रक ड्राइवर अनिल यादव के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. देवेंद्र दोनों के प्रेम सम्बन्ध में बाधा बन रहा था. जिसके बाद माया ने पति के ह्त्या का प्लान बनाया और प्रेमी अनिल यादव और दो साथियों, मिथिलेश पटेल और सतीश यादव की मदद से अपने पति की. उसके बाद शव के छह टुकड़े कर दिए. धड़, दोनों हाथ, पैर और सिर को अलग कर दिया. उन्हें छिपाने के लिए अलग अलग जगह फेंक दिया. पूछताछ के बाद धड़ को भी बरामद कर लिया गया है.
वही. अन्य आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके बाद सोमवार देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. जिसमे फायरिंग में आरोपी अनिल यादव के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने अनिल के साथी सतीश को पकड़ा है. फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है.
