Begin typing your search above and press return to search.

Bahraich Tehsildar News: घोर लापरवाही! तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर 30 KM तक घसीटा शव

Bahraich Tehsildar News: बहराइच में तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. इतना ही नहीं युवक को 30 किलोमीटर तक घसीटते रहे. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी.

Bahraich Tehsildar News: घोर लापरवाही! तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर 30 KM तक घसीटा शव
X
By Neha Yadav

Bahraich Tehsildar News: उत्तर प्रदेश के बहराइच(Bahraich) जिले में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां एक तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. इतना ही नहीं युवक को 30 किलोमीटर तक घसीटते रहे. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी.

नायब तहसीलदार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुआ है. मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पयागपुर का रहने वाला था. गुरुवार शाम नरेंद्र कुमार हलदर अपनी भतीजी को छोड़ने के बाद तभी गुरुवार शाम नानपारा-बहराइच मार्ग घर लौट रहा था. तभी नानपारा के नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी जो तहसीलदार की कार से बहराइच आए थे. उन्होंने नरेंद्र कुमार हलदार को टक्कर मार दी.

30 किलोमीटर तक घसीटा शव

टक्कर मारने के बाद नरेंद्र कुमार हलदार का शव तहसीलदार के सरकार में फंस गया. और घसीटता हुआ नानपारा तहसील तक पहुंच गया. शव को करीब 30 किलोमीटर तक घसीटा गया. सरकारी गाड़ी नानपारा तहसील परिसर पहुंची तब युवक के शव को गाड़ी में शव को देखकर हड़कंप मच गया. फिर युवक के शव को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया. इधर

मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तहसीलदार के सरकारी वाहन को जब्त कर वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीँ आसपास सीटीवी फुटेज जांचे जा रहे हैं.

मामले की जांच जारी

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए, "दुर्घटना के समय मृतक नरेंद्र हलदर और तहसीलदार के ड्राइवर मेराज अहमद की लोकेशन ट्रैक की गई तो पुष्टि हुई कि शव को नानपारा तक 30 किलोमीटर तक घसीटा गया था." उन्होंने आगे कहा, "‘ये घोर लापरवाही है, इतना भारी शव 30 किलोमीटर तक वाहन में फंसा रहा और किसी को पता ना लगा हो, यह कैसे संभव है?. मामले की विस्तृत जांच के लिए 30 किलोमीटर के मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज जांच किया जा रहा है.

निलंबन की सिफारिश

वहीँ, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के निलंबन की सिफारिश की है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा, "नानपारा के नायब तहसीलदार किसी काम से तहसीलदार की कार से बहराइच आए थे. कब शव उनके गाडी में फंसा उन्हें जानकारी नहीं है. और नानपारा लौट रहे थे. इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story