Begin typing your search above and press return to search.

Baghpat Crime News: देवर रखता है बुरी नजर, पति-सास भी देते हैं साथ…SP ऑफिस पहुंची पीड़िता, आपबीती सुनकर हैरान रह गई पुलिस

Baghpat News: बागपत में युवती ने SP ऑफिस पहुंचकर ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और देवर पर अश्लील हरकत के आरोप लगाए। पुलिस ने जांच का भरोसा दिया।

Baghpat Crime News: देवर रखता है बुरी नजर, पति-सास भी देते हैं साथ…SP ऑफिस पहुंची पीड़िता, आपबीती सुनकर हैरान रह गई पुलिस
X
By Ragib Asim

Baghpat Crime News: पश्चिमी यूपी के Baghpat जिले में एक युवती ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायत में कहा कि उसके देवर ने उसके साथ अश्लील हरकत की, जबकि पति ने दहेज की मांग को लेकर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

शादी के बाद बदले हालात
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले मेरठ निवासी युवक से हुई थी। शुरुआती कुछ महीनों तक हालात सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद ससुराल पक्ष ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि शादी के समय दहेज दिया गया था, इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही और ताने दिए जाते रहे। मायके वालों की असमर्थता के चलते दबाव बढ़ता गया और इसी बीच सास-ससुर के कहने पर पति ने उसे तलाक दे दिया।
देवर पर अश्लील हरकत का आरोप
दहेज प्रताड़ना के साथ-साथ पीड़िता ने देवर पर भी आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, देवर ने कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की। उसने परिवार के अन्य सदस्यों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उलटे उसे चुप रहने का दबाव बनाया गया और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना जारी रही।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story