Begin typing your search above and press return to search.

IAS के पिता बुर्के वाली आंटी संग पकड़ाए रंगरलियां मनाते गांव वालों ने पकड़ा तो जमकर की कुटाई..पड़ोसी बोले- हर महीने में आती हैं 10 महिलाएं

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक आईएएस अफसर के पिता को बुर्के वाली महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। दोनों को पड़ोसियों ने मौके पर पकड़ लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

IAS के पिता बुर्के वाली आंटी संग पकड़ाए रंगरलियां मनाते गांव वालों ने पकड़ा तो जमकर की कुटाई..पड़ोसी बोले- हर महीने में आती हैं 10 महिलाएं
X

UP CRIME NEWS

By Ashish Kumar Goswami

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक वरिष्ठ IAS अफ़सर के पिता को पड़ोसियों ने एक बंद मकान में एक बुर्के वाली महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इस घटना के बाद मोहल्ले में ज़बरदस्त हंगामा हुआ और लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, यह मामला बागपत के मुख्य शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि, आरोपी का बेटा IAS अफ़सर के पद पर तैनात है। पड़ोसियों को काफ़ी दिनों से शक था कि, अधेड़ उम्र का यह व्यक्ति आए दिन अलग-अलग महिलाओं को अपने घर बुलाकर अनैतिक गतिविधियाँ करता है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि, उसकी इन हरकतों से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा था और मोहल्ले का माहौल ख़राब हो रहा था।

आपत्तिजनक हालत में पकडे गए

पड़ोसियों ने बीते मंगलवार को जब एक बुर्के वाली महिला को उसके घर में देखा और अंदर से संदिग्ध आवाज़ें सुनीं, तो उन्होंने तुरंत मकान का दरवाज़ा खटखटाया। जब दरवाज़ा नहीं खुला तो लोगों ने जोर से धक्का देकर दरवाज़ा खोल दिया। अंदर का नज़ारा देखकर सब हैरान रह गए, वह व्यक्ति महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। इसके बाद मोहल्ले में तुरंत हंगामा शुरू हो गया।

घटना का वीडियो वायरल

गुस्से से भरे लोगों ने आरोपी व्यक्ति को जमकर लताड़ा और खरी-खोटी सुनाई। भीड़ और हंगामा देखकर आरोपी व्यक्ति और उसके साथ मौजूद महिला ने हाथ जोड़कर लोगों से बार-बार माफ़ी मांगी। लोगों ने मौके पर ही इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, माफ़ी मांगने के बाद पड़ोसियों ने उन्हें वहां से जाने दिया।

पिता पर लगे गंभीर आरोप

मोहल्ले वालों ने व्यक्ति पर सिर्फ़ अनैतिक काम करने का ही आरोप नहीं लगाया है। लोगों का कहना है कि, यह व्यक्ति पेशे से टेलर है, लेकिन लोगों को ठगना और उनकी संपत्तियों के फ़र्ज़ी कागज़ बनवाकर कब्ज़ा करना भी उसका धंधा है। उसका एक वकील साथी भी इन कामों में उसकी मदद करता है। मोहल्ले वालों ने यह भी बताया कि, वह अपनी बेटे के IAS अफ़सर होने का रौब दिखाकर अधिकारियों और लोगों पर धौंस जमाता था। उसके ख़िलाफ़ बागपत कोर्ट में कई दर्जन मामले भी चल रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल, इस मामले में पुलिस या प्रशासन की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बागपत कोतवाल दीक्षित त्यागी का कहना है कि, अभी तक उनके पास इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज़ नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई शिकायत लेकर आता है, तो पुलिस ज़रूर नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

Next Story