Begin typing your search above and press return to search.

Badaun Double Murder: बदायूं में दो बच्चों की गला रेंतकर हत्या, मर्डर से पहले बच्चों की मां से बोला "5000 रुपये दे दीजिए" , जाने पूरा मामला

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार को बाल काटने वाले एक सिरफिरे ने धारदार हतियार से से तीन बच्चों पर हमला किया जिसमे दो बच्चों की मौत हो गयी.

Badaun Double Murder: बदायूं में दो बच्चों की गला रेंतकर हत्या, मर्डर से पहले बच्चों की मां से बोला 5000 रुपये दे दीजिए , जाने पूरा मामला
X
By Neha Yadav

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार को बाल काटने वाले एक सिरफिरे ने धारदार हतियार से से तीन बच्चों पर हमला किया जिसमे दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. डबल मर्डर के बाद पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है.

दो बच्चों की ली जान

जानकारी के मुताबिक़, यह पूरी घटना बदायूं मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी की है. यह पूरी घटना बदायूं मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी की है. कॉलोनी में विनोद कुमार और उनकी पत्‍नी संगीता रहती हैं. संगीता अपने घर के नीचे ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है और उसके ऊपर मेरी पॉर्लर है. मंगलवार शाम उनके तीन बच्चे आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी छत पर खेल रहे थे. इस दौरानविनोद के घर के सामने ही सैलून चलाने वाला साजिद और जावेद विनोद के घर पर पंहुचा और सीधे दूसरी मंजिल पर जाकर विनोद के तीनों बेटों पर उस्तरे से हमला कर दिया. जिसमें आयुष (12) और आहान (6) की मौत हो गई. जबकि युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया.

गुस्साए लोगो ने की तोड़फोड़

चीख-पुकार सुनकर लोग ऊपर पहुंचे और घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए लोगों ने जिसके बाद जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोपी साजिद की दुकान में भी आग लगा दी और बाइक में तोड़फोड़ भी की. वहीँ नारेबाजी और जावेद की दुकान पर पथराव होने लगा. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चीख-पुकार सुनकर लोग ऊपर पहुंचे और घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आरोपी साजिद की दुकान में भी आग लगा दी और बाइक में तोड़फोड़ भी पुलिस ने वहां से भीड़ खदेड़ी तो लोगों ने दातागंज मार्ग जाम कर दिया. बड़ी संख्या में पीएसी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगाकर हंगामे को रोका गया.

एनकाउंटर में आरोपी साजिद की मौत

वहीँ पुलिस जब अपराधी को मौके पर पकड़ने पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में जब पुलिस ने गोली चलाई तो उसमे आरोपी साजिद की मौत हो गयी. इस दौरान एनकाउंटर में सिविल लाइन थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई के पैर में भी गोली लगी है. जिनका इलाज जारी है.

बच्चों की माँ से मांगे थे रूपए

मामले में मृतक बच्चों की माँ ने संगीता बताया कि आरोपी साजिद शाम को घर आया था. उसने कहा उसकी बीवी प्रेग्नेंट है और अस्पताल में है. उसे 5000 रुपए की मदद चाहिए. जिसके बाद संगीता ने अपने पति से बात करके रुपये लेने अंदर चली गयी. इसी दौरान आरोपी घर में ऊपर चला गया. जहाँ दोनों बच्चे आयुष और युवराज थे. उसने छोटे बेटे आहान से ऊपर पानी लाने को कहा. और मौका पाते ही दोनों बच्चों को मार डाला. वहीँ तीसरा बच्चा जैसे - तैसे वहां से भाग निकला लेकिन वो घायल हो गया. आरोपी घटना के बाद कई देर तक खून से सना हथियार लिए घर के नीचे खड़ा रहा.

DM ने शांति बनाये रखने की अपील

बता दें घटना के बाद इलाके में तनाव को माहौल है जिसे लेकर DM मनोज कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीँ डबल मर्डर केस में पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने आज सुबह शहर में फ्लैग मार्च निकाला. SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने कहना है "कानून-व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है. शहर में कोई दिक्कत नहीं है. जनपद में हर जगह स्थिति सामान्य है" हम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं." वही मर्डर किस वजह से क्या गया हैं इसकी जांच जारी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story