Begin typing your search above and press return to search.

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात PAC जवान घायल, गोली सीने के आर-पार हुई

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार शाम राम मंदिर परिसर में गोली चली है. जिसमे परिसर में तैनात प्लाटून कमांडर (PAC) के एक जवान घायल हो गए.

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात PAC जवान घायल, गोली सीने के आर-पार हुई
X
By Neha Yadav

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार शाम राम मंदिर परिसर में गोली चली है. जिसमे परिसर में तैनात प्लाटून कमांडर (PAC) के एक जवान घायल हो गए. जवान के सीने के आर-पार हो गई. घायल जवान को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

परिसर में गोली चली

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना मंगलवार की शाम लगभग 05:45 बजे परिसरकी चौकी में हुआ है. अमेठी जिले के रहने वाले पीएसी की 32वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर राम प्रसाद (53 वर्षीय ) मंदिर परिसर में तैनात हैं. राम प्रसाद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे. तभी अचानक उनके ही एके-47 से अचानक गोली चल गई. गोली जवान के सीने से पार हो गई. गोली चलने से परिसर में हड़कंप मच गया. गोली चलने की आवाज सुनकर उनके साथी फ़ौरन आये. वहीँ सूचना मिलते ही आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे.

मामले की जांच जारी

घायल राम प्रसाद को मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उसकी हालत को देखते हुए उन्हें वहां से लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. यह घटना कैसे हुई इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार का कहना है गोली खुद चलाई है या किसी और ने इसकी छानबीन की जारी है. मौके पर तैनात अन्य जवानों से जवानों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story