Begin typing your search above and press return to search.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में कांग्रेस नेताओं के साथ झड़प, लोगों ने की धक्का-मुक्की, पार्टी का झंडा छीना

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण अस्वीकार करने वाले कांग्रेस नेताओं की अयोध्या में कुछ लोगों से झड़प हो गई. यह लोग मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर जाने से गुस्साए थे.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में कांग्रेस नेताओं के साथ झड़प, लोगों ने की धक्का-मुक्की, पार्टी का झंडा छीना
X
By Ragib Asim

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण अस्वीकार करने वाले कांग्रेस नेताओं की अयोध्या में कुछ लोगों से झड़प हो गई. यह लोग मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर जाने से गुस्साए थे. झंडा फेंकने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो बात बिगड़ने लगी. यूपी पुलिस के तैनात जवानों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ पार्टी का एक प्रतनिधिमंडल अयोध्या दौरे पर गया है. सोमवार को जब ये दल हनुमनगढ़ी में दर्शन के बाद राम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने रुके थे, तभी कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग कार्यकर्ता के हाथ से कांग्रेस का झंडा छीनकर दूर तक फेंक दिया. भीड़ ने जब कांग्रेस कार्यकर्ता से छीनकर झंडा फेंक दिया तो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस पर दोनों ओर से झड़प होने लगी. इसके बाद यूपी पुलिस के जवानों ने मामले को शांत किया. इसके बाद जो कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए थे वे वहां से चले गए.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता इन दिनों अयोध्या दौरे पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस का एक पूरा प्रतिनिधिमंडल अयोध्या पहुंचा हुआ है. सोमवार को कांग्रेस के इस दल ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई और फिर हनुमानगढ़ी में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद कांग्रेस के नेता रामलला के दर्शन करने भी पहुंचे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से यह सब डैमेज कंट्रोल के लिए किया गया. दरअसल हाल में कांग्रेस नेताओं ने श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिला था. 25 दिन बाद कांग्रेस ने इसे अस्वीकार कर दिया था और इस कार्यक्रम को भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम बताकर इससे दूरी बनाने की बात कही थी. इसके बाद डैमेज कंट्रोल के लिए प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही कांग्रेस ने अयोध्या दौरे का कार्यक्रम बनाया और यूपी कांग्रेस के नेताओं का एक दल अयोध्या दर्शन करने पहुंचा था.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story