Ayodhya News: महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अनीस को पुलिस ने एन्काउंटर में किया ढेर
Ayodhya News: यूपी के आयोध्या (Ayodhya of UP) में सावन मेला के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन (Saryu Express Train) में बीते 30 अगस्त को महिला आरक्षक पर हुए जानलेवा हमले का एक आरोपी शुक्रवार की सुबह पूरा कलंदर पुलिस और एसटीएफ (STF) के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया।
Ayodhya News: चलती ट्रेन में महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ करने वाले तीन में से एक आरोपी को आज पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। जनरल बोगी में महिला कांस्टेबर सफर कर रही थी। उसके बगल वाली सीट पर तीन लोग बैठे हुए थे। तीनों अश्लील वीडियो देख रहे थे और अश्लील बातें कर रहे थे। महिला सिपाही ने पहले तो इसे नजरअंदाज किया। जब उसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने अपनी सीट बदल ली। लेकिन, तीनों बदमाश उठकर फिर महिला सिपाही के पास चले गए और छेड़खानी करने लगे। महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पिटाई की। ट्रेन की बोगी में दो चार ही लोग थे, इसलिए बदमाशों के हौसले बढ़ते गए। बदमाशों ने महिला सिपाही को बेहोश होने के बाद सीट के नीचे गिराकर भाग गए। उत्तर प्रदेश के चीफ जस्टिस ने खुद इस घटना को संज्ञान लेकर रात दो बजे कोर्ट बिठाई और पुलिस को सख्त निर्देश दिए। ये घटना 30 अगस्त की है। करीब 23 दिन बाद पुलिस ने इनमें से अनिस नाम के बदमाश को मार गिराया।
यूपी के आयोध्या (Ayodhya of UP) में सावन मेला के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन (Saryu Express Train) में बीते 30 अगस्त को महिला आरक्षक से छेड़छाड़ और जानलेवा हमले का एक आरोपी शुक्रवार की सुबह पूरा कलंदर पुलिस और एसटीएफ (STF) के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। जबकि दूसरे हमलावर के साथ थानाध्यक्ष पूराकलंदर व दो अन्य सिपाहियों के घायल होने की भी सूचना है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा सरैया सीमा के पास पूराकलंदर पुलिस व एसटीएफ की टीम के साथ महिला आरक्षी के हमलावरों की मुठभेड़ हुई। इसमें हमले के आरोपी 30 वर्षीय अनीश पुत्र रियाज खान व 40 वर्षीय आजाद खान पुत्र मुख्तार निवासीगण दसलावन, थाना हैदरगंज घायल हो गए। वहीं, थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा व दो सिपाही भी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान आरोपी अनीश की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि मामले की छानबीन में जुटी एसटीएफ को गुरुवार की रात वारदात में शामिल लोगों के मूवमेंट की जानकारी मिली तो एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी की। इनायत नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी साइनाथ छोटका दुबे का पुरवा निवासी 49 वर्षीय विशंभर दयाल दुबे को गिरफ्तार किया है वही पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलावन निवासी एक आरोपी अनीस की जवाबी फायरिंग में मौत हो गई,जबकि इसी के गांव का रहने वाला 40 वर्षीय आजाद खान घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।