Awsaneshwar Mahadev Mandir Bhagdad: महादेव मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, अब तक श्रद्धालुओं 2 की मौत, 29 घायल, आखिर कैसे हुआ हादसा?
Awsaneshwar Mahadev Mandir Bhagdad: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया. सावन के तीसरे सोमवार के दिन प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की वजह से भगदड़ मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.

Awsaneshwar Mahadev Mandir Bhagdad: बाराबंकी: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया. सावन के तीसरे सोमवार के दिन प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की वजह से भगदड़ मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 29 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं.
मंदिर में करंट की वजह से भगदड़
घटना बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर की है. सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु रविवार की रात से ही कतार लगाए हुए थे. भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में खड़े थे. इसी बीच रात करीब 2 बजे मंदिर परिसर में अचानक करंट फैल गया. करंट फैलने से मंदिर में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे.
हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिसकर्मी राहत बचाव कार्य में जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. सभी को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
दो श्रद्धालुओं की मौत
इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है. घायलों में महिला और बच्चे दोनों शामिल है. इनमे कुछ की हालत गंभीर है. कुछ जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक बंदर बिजली उछल कूद कर रहा था. इसी बीच वो तार पर कूद गया. जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही टीन शेड में करंट फैल गया. जिससे मंदिर में भगदड़ मच गयी. फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है.
