Begin typing your search above and press return to search.

Shocking Auraiya Murder Case: नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, सुपारी किलर ने ऐसे खोले सारे राज!

UP Crime News: औरैया में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि यूपी के औरैया जिले से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Shocking Auraiya Murder Case: नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, सुपारी किलर ने ऐसे खोले सारे राज!
X
By Ragib Asim

Shocking Auraiya Murder Case: औरैया में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि यूपी के औरैया जिले से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन प्रगति यादव ने अपने पुराने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर अपने पति दिलीप यादव की हत्या की साजिश रच डाली। शादी के महज 15 दिन बाद ही प्रगति ने अपने कारोबारी पति को सुपारी किलर के हाथों मरवा दिया। इस हत्याकांड की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

खेत में मिला लहूलुहान शव, इलाज के बाद भी मौत

दिलीप यादव को पलिया गांव के एक गेहूं के खेत में लहूलुहान हालत में पाया गया था। ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पहले औरैया, फिर इटावा, ग्वालियर और आगरा तक इलाज चला, लेकिन तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। शुरुआत में परिवार को साजिश की आशंका थी, लेकिन किसी को यकीन नहीं था कि ये सब प्रगति का किया धरा होगा।

8 दिन में सुलझा केस, CCTV बना गवाह

औरैया के एसपी अभिजीत एस. शंकर ने मिडिया को बताया कि पुलिस ने इस मामले को 8 दिन में सुलझा लिया। इसमें सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई। एक फुटेज में सुपारी किलर रामजी नागर दिलीप को बाइक पर बिठाकर खेतों की ओर ले जाता दिखा। यहीं से पुलिस को वो सुराग मिला, जिसने पूरे मामले को उजागर कर दिया।

सुपारी के लिए जेवर और पैसे का खेल

प्रगति ने अपने जेवर और मुंह दिखाई के पैसों से 2 लाख रुपये जुटाए। इनमें से 1 लाख रुपये उसने प्रेमी अनुराग को दिए, जिसने सुपारी किलर रामजी नागर को हायर किया। रामजी ने दिलीप को किसी बहाने से बाइक पर बिठाया और खेत में ले जाकर गोली मार दी। उसे लगा कि दिलीप मर गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे जिंदा देखा और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, किस्मत को कुछ और मंजूर था।

प्रेमी के साथ ऐश की थी प्लानिंग

पुलिस पूछताछ में रामजी ने सारे राज खोल दिए। प्रगति और अनुराग पिछले 4 साल से प्रेम संबंध में थे। शादी जबरन दिलीप से हुई तो प्रगति ने सोचा कि पति को मारकर उसकी संपत्ति हथिया लेगी और अनुराग के साथ जिंदगी बिताएगी। उसने कबूल किया कि वह अनुराग को भूल नहीं पाई और उसी के साथ रहना चाहती थी।

मेरठ केस से मिलती-जुलती साजिश

ये मामला मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से काफी मिलता-जुलता है, जहां पत्नी मुस्कान ने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया था। औरैया में भी प्रगति की साजिश ने सबको चौंका दिया। पुलिस ने प्रगति, अनुराग और रामजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story