Aparna-Prateek Yadav Divorce : मुलायम परिवार में हाई-प्रोफाइल ड्रामा : प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को कहा मतलबी, सोशल मीडिया पर किया तलाक का एलान
Aparna-Prateek Yadav Divorce : उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे रसूखदार मुलायम परिवार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है, समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को तलाक देने का फैसला किया है

Aparna-Prateek Yadav Divorce : मुलायम परिवार में हाई-प्रोफाइल ड्रामा : प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा को कहा मतलबी, सोशल मीडिया पर किया तलाक का एलान
Aparna-Prateek Yadav Divorce : लखनऊल : उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे रसूखदार मुलायम परिवार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को तलाक देने का फैसला किया है, यह खबर किसी राजनीतिक मंच से नहीं, बल्कि प्रतीक यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से सामने आई है, जिसने देखते ही देखते पूरे प्रदेश के सियासी और गलियारो में हलचल मचा दिया है
Aparna-Prateek Yadav Divorce : इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा बवाल पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपर्णा यादव की एक तस्वीर शेयर की करते हुए बेहद कड़े शब्दों का उपयोग किया है, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा की वे जल्द ही इस मतलबी औरत को तलाक देने जा रहे है, प्रतीक ने अपर्णा पर आरोप लगाया की उसने उनके पारिवारिक रिश्तों को पूरी तरह बर्बाद और तबाह कर दिया है, उन्होंने आगे लिखा की अपर्णा केवल मशहूर होना चाहती है और उसे किसी की भावनाओं की कोई कदर नहीं है, प्रतीक ने अपनी मानसिक स्थिति का जीकर करते हुए कहा की वह बहुत परेशान है, लेकिन अपर्णा को सिर्फ अपनी फिकर है, उन्होंने अपनी शादी को दुर्भाग्य कहा और अपर्णा को एक बुरी आत्मा तक कह डाला है
राजनीति और व्यापार के अलग रास्ते
प्रतीक और अपर्णा यादव का रिश्ता हमेशा से चर्चा मे रहा है, क्योंकि दोनों के रस्ते बिल्कुल अलग अलग रहे है, प्रतीक यादव, जो मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे है, उन्होंने खुद को राजनीति से हमेशा दूर ही रखा वे लखनऊ के एक बड़े कारोबारी है और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारों के शौक के लिए जाने जाते है, वही दूसरी ओर, अपर्णा यादव ने राजनीति को अपना करियर चुना, साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उसने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, फिलहाल वह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही है
परिवार में फूट के क्या मायने
अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव के इस तलक वाली बात ने यादव परिवार की अन्दर की कलह को एक बार फिर सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है हालांकि, अपर्णा और प्रतीक की एक बेटी भी है और दोनों की प्रेम कहानी की मिसाले भी दी जाती थी, लेकिन अचानक आए इस मोड़ ने सबको सोच में डाल दिया है, अभी तक अपर्णा यादव की तरफ से इस गंभीर आरोपो और तलाक के एलान पर कोई बयान सामने नही आया है, राजनीतिक गली में चर्चा है की क्या यह महज एक पारिवारिक विवाद है या इसके पीछे कोई राजनीतिक वजह भी हो सकती है फिलहाल, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इस हाई प्रोफाइल तलाक की चर्चा चल रही है
