Begin typing your search above and press return to search.

Noida Anti Rabies Vaccine: नोएडा में खत्म हुआ एंटी रेबीज का इंजेक्शन का स्टॉक, दिल्ली जाने को मजबूर हुए लोग

Noida Anti Rabies Vaccine: यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक नोएडा जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन का संकट गहरा गया है। जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में इसका स्टॉक खत्म हो चुका है और जिला अस्पताल में भी सिर्फ दो ही दिन का डोज बचा हुआ है। वैक्सीन की आपूर्ति का हाल यह है कि दो कंपनियों में से एक कंपनी ने वैक्सीन देने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी कंपनी ने रविवार तक आपूर्ति करने के लिए समय मांगा है।

Noida Anti Rabies Vaccine: नोएडा में खत्म हुआ एंटी रेबीज का इंजेक्शन का स्टॉक, दिल्ली जाने को मजबूर हुए लोग
X
By Npg

Noida Anti Rabies Vaccine: यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले हाईटेक नोएडा जिले में एंटी रेबीज वैक्सीन का संकट गहरा गया है। जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में इसका स्टॉक खत्म हो चुका है और जिला अस्पताल में भी सिर्फ दो ही दिन का डोज बचा हुआ है। वैक्सीन की आपूर्ति का हाल यह है कि दो कंपनियों में से एक कंपनी ने वैक्सीन देने से मना कर दिया है। वहीं दूसरी कंपनी ने रविवार तक आपूर्ति करने के लिए समय मांगा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई दिनों से यह संकट बना हुआ है। 30 सितंबर को सीएमओ कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई। वही औषधि निगम स्टोर से भी वैक्सीन की मांग की गई। इसके बाद भी सीएचसी पर बुधवार तक वैक्सीन नहीं पहुंच पाई। सबसे अधिक संकट सीएससी भंगेल, सीएससी बिसरख, सीएचसी मामूरा पर बना हुआ है।

इस मामले को लेकर नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार शर्मा का कहना है कि हर महीने करीब 10 हजार डोज पूरे जनपद में लगाई जाती है। एक वायल में से चार डोज दी जा सकती है। ऐसे में करीब 2500 वायल की जरूरत होती है। इसका करीब 10 प्रतिशत बफर स्टॉक पर रहता है। आपूर्ति में दिक्कत आने पर बफर स्टॉक से आपूर्ति होती है। ऐसे में कंपनियों से संपर्क कर प्रयास किया जा रहा है कि रविवार तक आपूर्ति मिल जाए।

Next Story