AMU Beef Biryani Viral Notice: यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलेगी "बीफ बिरयानी", एएमयू प्रशासन ने जारी किया आदेश, देखिये वायरल नोटिस
AMU Beef Biryani Viral Notice: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी एएमयू (Aligarh Muslim University) इन दिनों सुर्ख़ियों में है. और वजह है सर शाह सुलेमान हॉल में दोपहर के खाने में बीफ बिरयानी परोसने के लिए जारी एक नोटिस. जिसमे चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसे जाने की बात कही गयी है.

AMU Viral Notice: देश का सबसे मशहुर शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी एएमयू (Aligarh Muslim University) इन दिनों सुर्ख़ियों में है. और वजह है सर शाह सुलेमान हॉल में दोपहर के खाने में बीफ बिरयानी परोसने के लिए जारी एक नोटिस. जिसमे चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसे जाने की बात कही गयी है.
छात्रों को बीफ बिरयानी परोसने का आदेश
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार के दोपहर के भोजन के मेनू में बदलाव किये जाने को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नोटिस में कुछ ऐसा लिखा था जिसे देख सभी के होश उड़ और विवाद छिड़ गया. नोटिस में रविवार के दोपहर के भोजन में चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसे जाने की बात कही गयी है.
लेटर हुआ वायरल
नोटिस में लिखा था, इस रविवार के लंच मेन्यू को लोगों की मांग के आधार पर संशोधित किया गया है. चिकन बिरयानी की जगह हम बीफ बिरयानी परोसेंगे. यह बदलाव हमारे सदस्यों की कई मांगो के बाद किया गया है. हमें उम्मीद है कि आपको हमारे मेन्यू में यह नया बदलाव पसंद आएगा. यह नोटिस एसडी- एम.डी. फैयाजुल्लाह, सीनियर फ़ूड, डाइनिंग हॉल द्वारा जारी किया गया था.
सीनियर फूड डाइनिंग के खिलाफ केस दर्ज
यह नोटिस जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल होते ही लेटर हिंदूवादी संगठन और छात्रों के पास पंहुचा. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. मामले में कार्रवाई की मांग की गयी. लगातार छात्रों की नाराजगी को देखकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने भी मामले को गंभीरता से लिया और फिर एएमयू प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस ने सीनियर फूड डाइनिंग मोहम्मद फैयजुल्लाह और मुजस्सिम अहमद भाटी के खिलाफ केस दर्ज किया.
एएमयू प्रशासन ने बताया सच
दूसरी तरफ, एएमयू प्रशासन ने सफाई दी है, उन्होंने कहा, नोटिस में टाइपिंग के चलते ये गलती हुई है. मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा. लापरवाही बरतने के मामले में सीनियर फूड और सीनियर हाल को हटा दिया गया है. साथ ही केस दर्ज किया है. मामले में आगे जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
