Begin typing your search above and press return to search.

अमेठी : दो पत्नियों के बाद पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध... नाराज दूसरी पत्नी ने पति को खिलाई नशीली दवा फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट

Amethi News : पति से झगड़े के बाद नाराज महिला ने पहले पति को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान उसने पति का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.

अमेठी : दो पत्नियों के बाद पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध... नाराज दूसरी पत्नी ने पति को खिलाई नशीली दवा फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट
X
By Meenu Tiwari

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव में एक घरेलू विवाद इतना हिंसक हो गया जब एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया। नाजनी नाम की महिला जो पति से झगड़े के बाद नाराज थी ने पहले पति अंसार अली को नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस दौरान उसने पति का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया.

हमले में गंभीर रूप से घायल अंसार अली को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. अंसार अली के भाई ने बताया कि घर पहुंचने पर उसने आरोपी पत्नी को भागते हुए देखा, जबकि भाई खून से लथपथ पड़ा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो शादियों के कारण लंबे समय से विवाद


अंसार अली ने पहली शादी 2011 में की थी, जबकि दूसरी शादी मार्च 2025 में हुई. दोनों पत्नियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इसी विवाद के बाद यह खौफनाक कदम उठाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पति के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध से नाराज दूसरी पत्नी ने प्राइवेट पार्ट काटने के साथ ही उसकी शरीर पर भी चाकू से कई वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पति पर जानलेवा हमला करने के बाद महिला फरार हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित अंसार अहमद (38) और उसकी दूसरी पत्नी नाज़नीन बानो के बीच अवैध संबंध को लेकर गरमागरम बहस हुई थी, जिसके बाद घटना घटी।




नाज़नीन हिरासत में

जगदीशपुर के एसएचओ राघवेंद्र के अनुसार “नाज़नीन को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।” इधर, पीड़ित के भाई ने कहा, “जब नाजनीन घर से भाग रही थी, तब घर से हंगामे की आवाज आ रही थी। ऐसे में हम दौड़कर घर के पास पहुंचे। वहां हमने देखा कि नाजनीन बाहर भाग रही थी। फिर हम घर के अंदर गए तो पाया कि अहमद का शरीर खून से लथपथ था और प्राइवेट पार्ट कटा था। ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

Next Story