Begin typing your search above and press return to search.

Allahabad University Bomb Blast: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, तभी हो गया धमाका, फिर हुआ ये हाल

Allahabad University Bomb Blast: त्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार की शाम तेज धमाका होने के बाद हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस मौके का नजारा देखकर चकित रह गई.

Allahabad University Bomb Blast: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, तभी हो गया धमाका, फिर हुआ ये हाल
X
By Ragib Asim

Allahabad University Bomb Blast: त्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार की शाम तेज धमाका होने के बाद हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस मौके का नजारा देखकर चकित रह गई.

पुलिस के मुताबिक, बम बनाते समय एक छात्र के दाहिने हाथ की हथेली धमाके के साथ उड़ गई और उसके सीने और चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है. इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन भी मौजूद रहा. तो वहीं इस मामले में हॉस्टल अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार सिंह की तहरीर पर धमाके में घायल छात्र प्रभात यादव और प्रत्यूष सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि गाजीपुर के सैदपुर थाना के भटौला गांव का रहने वाला छात्र प्रभात यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एमए का छात्र है. इस घटना में एक अन्य छात्र प्रत्यूष कुमार सिंह भी घायल हुआ है, लेकिन उसे मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि, घायल छात्र छात्रावास का आवंटी नहीं है. इस पूरे मामले में जानकारी सामने आई है कि बम फटने के बाद घायल छात्र के साथी छात्र उसे लेकर बेली अस्पताल पहुंचे थे और डॉक्टरों से कहा था कि, पटाखे से वह घायल हो गया है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वापस कर दिया.

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. इस पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि बम बनाते वक्त धमाका हुआ था, जिसमें एक छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कर्नलगंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 286 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत घायल छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैरकानूनी गतिविधियां यहां पर कब से हो रही हैं. तो वहीं घायलों से ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, ये लोग कब से बम बना रहे हैं और इसकी क्या वजह है. इस मामले में और कौन-कौन शामिल है?

पूरे मामले को लेकर पीसीबी छात्रावास के अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार सिंह में मीडिया को बताया कि जिस कमरे में धमाका हुआ है वह कमरा नं 68 है. यह कमरा आयुष कुमार सिंह, जो कि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है और विशाल कुमार सिंह जो कि बीए द्वितीय वर्ष के छात्र है, के नाम पर आवंटित है.

दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि हमले में जो छात्र घायल हुआ है, उसका नाम प्रभात यादव और प्रत्यूष कुमार सिंह है, दोनों ही पूर्व अंतवासी हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि, आयुष डेढ़ महीने से अपने गांव गया हुआ है और उसकी गैर मौजूदगी में प्रभात यादव ने उसके कमरे पर कब्जा कर लिया था. घटना को लेकर छात्रावास के अधीक्षक की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है और मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story