Begin typing your search above and press return to search.

Aligarh Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दुधमुंहे बच्चे समेत 5 की मौत, 15 घायल

Aligarh Road Accident: अलीगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. गुरुवार सुबह एक ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक घायल हुए हैं.

Aligarh Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, दुधमुंहे बच्चे समेत 5 की मौत, 15 घायल
X
By Neha Yadav

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. गुरुवार सुबह एक ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, हादसा अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर हुआ है. बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रैवल्स की डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ के लिए जा रही थी. इसी बीच यमुना एक्सप्रेसवे के 56 नंबर प्वाइंट पर बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. लोग बुरी तरह बस में गए जिसके बाद सभी को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया.

इस हादसे में बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में 25 वर्षीय महिला, पांच महीने का बच्चा और तीन पुरुष शामिल है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीँ इस हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि बस व ट्रक में एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. 05 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है. वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई है. यातायात व्यवस्था सुचारू है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story